पर्यटन की सरगर्मी के बढ़ने से रेलवे यात्रियों की ज़रूरत को देखते हुए, चीनी रेल मंत्रालय ने पहली अगस्त से 18 अक्टूबर तक छिंगहाए-तिब्बत रेल मार्ग पर छिंगहाए के सीनिंग से तिब्बत के ल्हासा तक जाने वाली रेल गाड़ियों की संख्या को बढ़ाने का फैसला लिया है।
रेलवे विभागों ने कहा है कि छिंगहाए-तिब्बत यात्री रेल गाड़ी के ल्हासा तक पहुंचने के आखिरी रेल मार्ग में विशेष निर्मित 25 टी पठार यात्री रेल गाड़ी की जरूरत है, लेकिन इस किस्म की रेल गाड़ी के कम समय में उत्पादन न होने के कारण चीनी रेल विभाग पहले की पठार यात्री रेल गाड़ियों को अलग अलग समय में रेल गाड़ी में बदलाव करने के तरीके से तिब्बत में जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या की जरूरत को पूरा करने की कोशिश करेंगे।
|