
27 तारीख को चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार, इस साल चीन की केन्द्रीय सरकार 1 अरब 20 करोड़ य्वान धनराशि का विशेष इन्तजाम कर ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थाओं के चिकित्सालयों के लिए सामान खरीदेगी।
जानकारी के अनुसार, खरीददारी में इलैक्ट्रोकार्डियोग्रॉफ यानी ई जी जी मशीन, श्वास मशीन, जीव माइक्रोस्कोप, आपरेशन बेड आदि 15 किस्मों का सामान शामिल है। वर्तमान में विभिन्न जगहों की संबंधित मांगों के अनुसार, खरीददारी की जा रही है।
|