भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश का संक्षिप्त परिचय
भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश चीन के उत्तरी भाग के सरहदी क्षेत्र में स्थित है , जिस का क्षेत्रफिल 11 लाख 83 वर्ग किलोमीटर है और देश के कुल क्षेत्रफल का 12.3 प्रतिशत बनता है । प्रदेश की कुल जन संख्या दो करोड़ 37 लाख 75 हजार है , जहां मंगोल और हान जाति प्रधान बहु जातियां आबाद हैं ।
भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश चीन का सब से पहले स्थापित प्रांत स्तरीय जातीय स्वाशासन प्रदेश है , जो वर्ष 1947 में स्थापित हुआ और जिस की राजधानी हुहहोथ शहर है । प्रदेश में सात शहर , पांच लीग और दो विशेष प्रशासनिक शहर हैं जिन के अधीन 17 काऊंटियां और 52 छी यानी जिला के बराबर स्तर के प्रशासनिक निकाय हैं ।
भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश देश का एक सुन्दर और समृद्ध घास मैदान वाला इलाका है , वह चीन का दूसरा बड़ा पठार भी है । भीतरी मंगोलिया में घास मैदान दो हजार किलोमीटर दूरदूर तक फैला हुआ है , उस का क्षेत्रफल देश के घास मैदानों के कुल रकबे का एक तिहाई होता है और वह विश्व के तीन बड़े घास मैदानों में से एक भी है । प्रदेश की सीमाएं रूस और मंगोल गणराज्य से लगी हुईं । प्रदेश में घनी घनी जंगलें , हरियाली घास मैदान , उर्वर खेत और अनंत झीलें और नदियां उपलब्ध हैं . भीतरी मंगोलिया में प्रचुर मात्रा में वन्य जीव जंतु और वनस्पतियां होती हैं और भू-गर्भ में समृद्ध खनिज भंडार है ।
भीतरी मंगोलिया प्राचीन उत्तरी चीन की अल्पसंख्यक जातियों का उत्पत्ति स्थान है और उस का इतिहास लाख वर्ष पुराना है । प्रदेश में जो हथाओ सभ्यता , तायो सभ्यता और हुंगशान सभ्यात पनपी है , वे विश्व में मशहूर हैं । भीतरी मंगोलिया चीनी राष्ट्र के उद्गम स्थलों में से एक है ।
आधुनिक युग में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश का जोरदार विकास हुआ है और आर्थिक , सामाजिक और सांस्कृतिक विकास जोरों पर चल रहा है । इस साल वह अपनी स्थापना की 60 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है और इस के उपलक्ष्य में तरह तरह की गतिविधियां भी चलायी जाएंगी ।
|