• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-25 16:28:45    
भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की स्थापना के 60 सालों में तेज विकास

cri

चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के अधिकारी ने 25 तारीख को पेइचिंग में आयोजित न्यूज ब्रिफींग में कहा कि भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की स्थापना के पिछले 60 सालों में प्रदेश में आर्थिक व सामाजिक विकास तेज रहा और जन जीवन का स्तर उल्लेखनीय रूप से उन्नत हो गया।

 भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश चीन के उत्तरी भाग में स्थित है , जिस की स्थापना पहली मई 1947 को हुई , जो चीन में स्थापित प्रथम अल्पसंख्यक जातीय स्वायत्त प्रदेश है । भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के एक तिहाई भाग में घास मौदान है । वहां स्वायत्त प्रदेश की स्थापना के आरंभिक काल में अधिकांश निवासी पशुपालन का धंधा करते थे आर्थिक व सामाजिक विकास पिछड़ा था और जन जीवन दुभर था ।

  अब तक 60 साल गुजरा है , देश की केन्द्रीय सरकार के जोरदार समर्थन में तथा भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की विभिन्न जातियों की जनता के समान प्रयासों से 11 लाख 80 हजार वर्गकिलोमीटर तथा दो करोड़ तीस लाख जन संख्या वाले प्रदेश में तेज प्रगति हुई । प्रदेश के बुजुर्ग निवासी श्री गलीकन पिछले 60 सालों में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के तेज विकास का एक साक्षी हैं । उन्हों ने कहाः अतीत में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश का अर्थतंत्र सिर्फ खाने पीने वाली चीजों के उत्पादन तथा पशुपालन पर आधारित था . लेकिन अब सब कुछ बदल गया है . वर्तमान में प्रदेश का जी डी पी खरबों य्वान तक पहुंचा है । याद रहे, आज से 60 साल पहले भीतरी मंगोलिया में केवल चाय , कपड़ा , नमक और शुगर बनाने वाले छोटे छोटे उद्योग थे , वे भी सरल वर्कशाप के रूप में और उत्पादन के तौर तरीके भी बहुत पिछड़े थे । इस के अलावा उस जमाने में वहां के चरवाहों का जीविका पशु चराने पर निर्भर रहता था , उन का जीवन काफी दुभर था । आज भीतरी मंगोलिया में पशुपालन के निरंतर विकास के साथ साथ नयी किस्मों के उद्योगों का भी लगातार विकास किया जा रहा है , प्रदेश में ऊर्जा , धातु शोधन , रसायन , कृषि व पशुपालन , मशीन निर्माण तथा नव उच्च तकनीकी उद्योग प्रधान विशेष उत्पादन व्यवस्था कायम हो चुकी है । आंकड़ों के अनुसार , वर्ष 2006 में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश का कुल उत्पादन मूल्य चार खरब 79 अरब य्वान तक पहुंचा , जो वर्ष 1947 स्वायत्त प्रदेश की स्थापना के समय से 196 गुना अधिक है । तेज आर्थिक विकास के साथ साथ भीतरी मंगोलिया के अन्य विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी भारी प्रगति प्राप्त हुई । शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल पूर्व शिक्षा से ले कर उच्च शिक्षा तक ,सामान्य शिक्षा से प्रौढ़ शिक्षा तक की संपूर्ण व स्पस्ट जातीय विशेषता वाली व्यवस्था कायम हो गयी है । आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में जातीय भाषा में पढ़ाने वाले प्राइमरी व मीडिल स्कूलों की संख्या एक हजार है , 21 उच्च शिक्षालयों में से आठ में मंगोल भाषा में शिक्षा लेने वाले छात्र दाखिला किए जाते हैं । संस्कृति क्षेत्र में अल्पसंख्यक जातियों के प्राचीन पुस्तकों के संकलन पर महत्व दिया जाता है और मंगोल भाषा का उपग्रह रेडियो टीवी जाल बिछा हुआ ।

 आर्थिक सामाजिक विकास से भीतरी मंगोलिया के जन समुदाय को बड़ा लाभ मिला । स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष यांग च्यान ने कहाः पिछले साल, प्रदेश के शहरी व ग्रामीण निवासियों की औसत व्यक्तिगत आय दस हजार और तीन हजार तीन सौ य्वान दर्ज हुई । प्रदेश सरकार ने गरीब जन संख्या के लिए कल्याण देने की कोशिश की । दसवीं पंचवर्षीय योजना के काल में प्रदेश के 9 लाख 20 हजार गरीब किसानों व चरवाहों को भत्ता दिया गया , गरीब परिवारों की रोजगारी ,गरीब छात्रों की पढ़ाई , सुरक्षित पेय जल तथा ग्रामों व चरगाहों के उत्पादन व जीवन के सुधार के सवाल अच्छी तरह हल किए गए है। आर्थिक विकास के दौरान घास मैदान और पारिस्थितिकी संरक्षण पर भी ध्यान दिया जा रहा है और घास मैदानों के संरक्षण व निर्माण पर जोर दिया जा रहा है और पारिस्थितिकी पर्यावरण सुधर हो गया।

प्रदेश के पार्टी कमेटी के सचिव श्यु बो ने कहा कि घास मैदान के संरक्षण के लिए प्रदेश की सरकार स्थानीय किसानों और चरवाहों को कृषि व पशुपालन की जगह दूसरे व तीसरे उद्योगों का विकास करने के लिए मदद देती है । उन्हों ने कहाः घास मैदान पर पशुओं की संख्या कम करना और प्रकृति के सीधे शोषण को घटाना बहुत जरूरी है । प्रदेश में एवज के उद्योगों का विकास किया जाएगा , जिस से आर्थिक विकास भी होगा , जन जीवन सुधर जाएगा और पारिस्थितिकी पर्यावरण भी अच्छा हो जाएगा ।