• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   Jul 23th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-24 10:58:29    
सी .आर .आई के हिन्दी श्रोताओं के पत्र

cri

यह आरा बिहार के ब्रजेश कुमार पांडे का है । श्री ब्रजेश कुमार पांडे हमारे पुराने व नियमित श्रोता है , जिन्हों ने पिछले साल में अनेक पत्र लिख कर सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण पर अपनी रायें बतायीं। पिछले साल के दिसम्बर माह में सी .आर .आई ने अपनी स्थापना की 65 वीं वर्षगांठ मनायी थी , इस मौके पर श्री ब्रजेश कुमार पांडे ने जो पत्र लिख कर भेजा था , उस में कहा गया है कि एक बार पुनः रेडियो प्रसारण आकाश के दैदीप्यमान नक्षत्र सी .आर .आई के प्रकाशपूर्ण 65 वीं वर्षगांठ पर मंगल मनाये । हम कामना करते हैं कि सी .आर .आई का विकास तीव्र से तीव्रतर हो ।

हमारा क्लब अपनी स्थापना के समय से ही सी .आर .आई के साथ मधुर संबंधों के लिए जाना जाता है । हमारे परिश्रम एवं आप के उत्साहवर्धन का ही प्रतिफल है कि आज हमारे क्षेत्र में सी .आर .आई को समर्पित कई क्लब खुल चुके हैं और हमारे क्लब साथियों के मार्गदर्सन में अच्छा कार्य कर रहे हैं ।

सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण की गुणवत्ता में दिन प्रतिदिन सुधार हो रहा है । यह बात हमारा क्लब कार्यक्रम सुनने के बाद त्वरित प्रतिक्रियाओं द्वारा आप तक पहुंचाता रहा है । हमारा क्लब अपने विविध गतिविधियों के माध्यम से सी .आर.आई को जनसामान्य तक पहुंचाने का कार्य करता है । इस से नसिर्फ सी .आर .आई को सुनने वालों की संख्या बढ़ रही है , अपितु पत्र लिखने वालों की संख्या भी बढ़ रही है । खास कर जब से प्रातःकालीन प्रसारपण प्रारंभ हुआ है ,सी .आर ,आई की पहुंच अधिक लोगों तक हुई है ।

सी .आर .आई का प्रचार प्रसार करने के लिए श्री ब्रजेश कुमार पांडे द्वारा किए गए अथक प्रयत्नों को उन के पत्र में जान कर हमें इतनी बड़ी खुशी हुई है कि उन्हें हार्दिक धन्यावाद देने के बगैर नहीं रह सकते । हमारी उम्मीदी है कि सी .आर .आई के साथ श्री ब्रजेश कुमार पांडे का क्लब भी तेजी से विकसित हो जाएगा ।

श्रोताओं का जो दूसरा पत्र यहां है, वह गोरखापुर उत्तर प्रदेश के बद्री प्रसाद वर्मा अनजान का है । उन्हों ने अपने पत्र में लिखा है कि आप की बेहतरीन संपादकीय से सजी संवरी श्रोता वाटिका के जुलाई अंक में संपादकीय की बातें बहुत पसंद आयी है । भारत चीन मैत्री वर्ष पर आप ने भारत भ्रमण का एक शब्द चित्र ही तैयार कर दिया ।

डाक्टर कोटनिस के बारे में तथा उन की बहनों के बारे में हमें एक यादगारी जानकारी पढ़ने

को मिली । इस तरह की जानकारी आज तक भारत की किसी भी पत्रिका या अखबार में नहीं पढ़ने को मिली थी ।

आप की पत्रिका में मुंबई बालीवूड का दौरा , मेरी मुलाकात एक पुराने दोस्त से हुई और युवा फिल्म निर्माता से मिले तथा भारत में अध्ययनरत चीनी प्रोफेसर माओ शीहांग की कहानी अंत में श्रोता पन्ने में कविताएं , लेख फोटो पढ़ने और देखने के मिली ।

आप की भारत यात्रा वृतांत इतनी दिलचस्प लगी कि इसे मैं ने कई बार पढ़ा य़ हमारा लेख –भारत चीन मैत्र मील का पत्थर साबित होगी , प्रकाशित करके मेरी बात हजारों श्रोताओं तक पहुंचाया , इस नेक काम के लिए आप का आभारी हूं ।

श्री बद्री प्रसाद वर्मा जी ने अपने पत्र में यह भी कहा कि आज चाइना रेडियो इंटरनेशनल की लोकप्रियता इतनी बढ़ गयी है कि भारत के गांवों में भी सी .आर .आई के हिन्दी प्रोग्राम सुने जाने लगे हैं । आज सी .आर .आई के श्रोताओं की संख्या बी बी सी और वाइस आफ अमरीका , रेडियो जापान से ज्यादा हो गयी है । सी .आर .आई ने इतने अच्छे प्रोग्राम पेश करना शुरू कर दिया कि हर श्रोता सी .आर .आईका स्थाई दीवाना बन गया ।

अब आप के सामने है कलेर बिहार के निखत प्रवीन का पत्र , आप ने अपने पत्र में कहा कि सी .आर .आई हिन्दी सेवा का मैं नियमित श्रोता हूं । कई पत्र सी .आर.आई हिन्दी सेवा के नाम लिख चुकी हूं । लेकिन एक भी पत्र का उत्तर नहीं पाकर दुखी हूं । आशा है कि पत्र का उत्तर देकर शुक्रिया का मौका देंगे ।

सी .आर .आई हिन्दी सेवा से प्रसारित सभी प्रोग्राम एक से बढ़ कर एक है , किसी एक प्रोग्राम की प्रशंसा करना सुरज की रोशनी दिखाने के समान है । हिन्दी सेवा से प्रसारित चीन का भ्रमण , चीनी बोलना सीखे , चीनी गीत संगीत , आज का तिब्बत मुझे खास तौर से पसंद है ।

सी .आर .आई से प्रसारित जीवन और समाज प्रोग्राम के माध्यम से चीन में किफायत के बारे में जान कर खुशी हुई कि चीन के अन्दर लोगों में काफी सूझ बूझ है । बचत अच्छी चीज है । एक एक बुंद से ही सागर भरता है । देश के विकास में इस का महत्वपूर्ण स्थान है । इन दिनों पहले की तुलना में समाचार का स्तर ऊंचा हुई है । आप के यहां से प्रसारित रिपोर्टिंग चुस्त होता है । आशा करता हूं कि प्रोग्राम को और भी अच्छा बनाने का प्रयास किया जाएगा ।

निखत प्रवीन बहन जी , यह आप का मेरे हाथ में आया प्रथम पत्र है , आप के अनुरोध पर हम ने उसे कार्यक्रम में शामिल किया और सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रम के बारे में आप की राय को अन्य श्रोताओं तक पहुंचाने की कोशिश की , आशा है कि आप को हमारे इस प्रयास पर खुशी होगी और आगे सी .आर.आई के नाम लिख कर कार्यक्रमों के बारे में अपनी रायें भेजती रहेंगी ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040