|
ललिताः यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को ललिता का प्यार भरा नमस्कार।
राकेशः राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार। आप को इंतजार होगा अपने मनपसंद इस कार्यक्रम का।
ललिताः तो आइए हम कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं इस एक गीत से।
राकेशः "शर्मिली" फिल्म के इस गीत को गाया था किशोर कुमार ने और संगीतबद्ध किया था एस. डी. बर्मन ने और इस गीत को सुनने की फरमाइश की थी हमारे इन श्रोताओं ने, शाहीन रेडियो श्रोता संघ मऊनाथ भंजन यू. पी. से इरशाद अहमद अंसारी, शकीला खातून, यासमीन बानो, आफताब बानो, महताब आलम, अब्दुल वासे, शहनाज बानो और इशतियाक अहमद।
|