• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-23 15:49:54    
भीतरी मंगोलिया के उपाध्यक्ष ने कहा कि जातीय क्षेत्रीय स्वशासन, चीन में जातीय समस्याओं के समाधान की दिशा में ऐतिहासिक चयन है

cri

भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री हाओ ई-तुंग ने कहा कि भीतरी मंगोलिया के विकास और परिवर्तनों से यह जाहिर है कि जातीय क्षेत्रीय स्वशासन व्यवस्था लागू करना, चीन में जातीय समस्याओं के समाधान के लिए ऐतिहासिक चयन है ।

उन्हों ने भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की राजधानी हू-ह-हौ-थ में मुख्य भूमि और थाइवान के संवाददाताओं से संयुक्त रुप से बातचीत करते हुए कहा कि भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में स्थापित प्रथम स्वायत्त प्रदेश है । बीते 60 सालों के विकास से उस ने चीन में जातीय क्षेत्रीय स्वशासन व्यवस्था के सुधार के लिए एक सफल मिसाल खड़ी कर दी है और मातृभूमि के एकीकरण तथा सीमा रक्षा के लिए अपना योगदान किया है । भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के 60 सालों के विकास से यह साबित है कि जातीय क्षेत्रीय स्वशासन व्यवस्था लागू करना, चीन में जातीय समस्याओं के समाधान के लिए ऐतिहासिक चयन है, और वह विभिन्न जातियों के बीच एकता व सहयोग को बढ़ाने , जातीय समृद्धि व विकास को बढ़ाने के लिए भी कारगर उपाय है ।