• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-24 13:19:27    
"कम्युनिस्ट पार्टी के लिए मैं एक गीत गाती हूं"और अन्य गीत

cri

पहली जुलाई चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना दिवस है । वर्ष 1921 की पहली जुलाई को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना हुई थी। तब से अब तक के 86 वर्षों में चीनी जनता को अपनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में शानदार उपलब्धियां मिलीं है। आज के इस कार्यक्रम में हम आप को ऐसे गीतों से परिचित करवाएंगे जिन में चीनी जनता द्वारा कम्युनिस्ट पार्टी की प्रशंसा की गई है।

दोस्तो, अब सुनिए चीन की एक प्रसिद्ध गायिका इन श्यो मे द्वारा गाया गया एक गीत, जिस का शीर्षक है—कम्युनिस्ट पार्टी मेरी प्यारी मां है। इस गीत में कम्युनिस्ट पार्टी के प्रति चीनी लोगों की भावना महसूस की जा सकती है।

गीत 1 कम्युनिस्ट पार्टी मेरी प्यारी मां है

गीत के बोल हैं—मेरी प्यारी मां, मैं तुम्हारा दूध से पी-पी कर बड़ी हुई हूं। तुम ने मुझे चलना सिखाया, तुमने मुझे बोलना सिखाया। रात को तुमने लोरी सुना-सुना कर मुझे सुलाया है, तुम्हारे दिल में मेरे लिए प्यार का सागर भरा हुआ है। ओ मेरी प्यारी कम्युनिस्ट पार्टी, तुम मेरी मां जैसी हो, मेरी मां की तरह ही तुम ने मेरा लालन-पालन किया है। तुम ने मुझे अपने देश से प्यार करना सिखाया है और तुम ने मुझे संस्कृति को जानने के लिए प्रेरित किया है। मेरे सामने सुखमय भविष्य है। ओ, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी, तुम मेरी प्यारी मां हो।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपनी स्थापना के बाद चीनी लोगों और चीनी समाज को सुखी बनाना अपना उद्देश्य बनाया। नए चीन की स्थापना के बाद चीनी जनता सही अर्थों में अपने भाग्य की मालिक बनी। चीनी जनता ने कम्युनिस्ट पार्टी को अपनी मां की तरह माना और मन से उस की प्रशंसा की।

दोस्तो, अब सुनिए तिब्बत की गायिका छाए तान चुओ मा द्वारा गाया गया एक गीत, जिस का शीर्षक है-- कम्युनिस्ट पार्टी के लिए मैं एक गीत गाती हूं।

गीत 2 कम्युनिस्ट पार्टी के लिए मैं एक गीत गाती हूं

अभी गायिका छाए तान चुओ मा की उम्र 70 साल की है। लेकिन 40 वर्षों से भी पहले से वे इस गीत को गा रही हैं। जब भी वह इस गीत को गाती हैं, भावुक हो उठती हैं। पिछली शताब्दी के पांचवे दशक में कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा तिब्बती समाज का सुधार किए जाने के बाद छाए तान चुओ मा को भी प्रसिद्धि पाने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि अगर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी न होती तो तिब्बती समाज का सुधार नहीं हो सकता था और मैं जो आज हूं, वह नहीं हो सकती थी। उन्होंने इस गीत को बड़े भावनापूर्ण ढंग से गाया है:मैं कम्युनिस्ट पार्टी के लिए एक गीत गाती हूं, कम्युनिस्ट पार्टी को अपनी मां मानती हूं। मेरी मां ने मेरे शरीर को जन्म दिया लेकिन कम्युनिस्ट पार्टी ने मेरे दिलो-दिमाग की रचना की है।

पिछली शताब्दी के सातवें दशक के अंत में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने चीनी लोगों और चीनी जनता के आर्थिक विकास को ध्यान में रख कर चीन को आर्थिक सुधार की और खुलेपन की नीति अपनाना शुरू किया। धीरे-धीरे चीनी समाज समृद्ध बनने लगा और लोगों की आर्थिक स्थिति सुढृढ़ होने लगी। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी स्वयं को चीनी जनता का सच्चा सेवक मान कर काम करती है। उसने हर जगह और हर वक्त चीनी जनता के हितों को सामने रख कर ही फैसले लिए हैं और काम किया है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बहुत से लोग जनता के लोक-सेवक की तरह काम करते हैं, उनमें से एक व्यक्ति का नाम है—खुन फन सन, जो पहले पूर्वी चीन में काम करते थे, बाद में वे तिब्बत काम करने के लिए गए। वे बड़े मेहनती और ईमानदार थे और उन्होंने अपने काम में बड़ी सफलता हासिल की। तिब्बती लोग उन्हें बहुत पसंद करते थे। दुर्भाग्य से काम के दौरान एक बार एक सड़क दुर्घटना में उन का देहांत हो गया।

दोस्तो, अब सुनिए इस लोक सेवक की प्रशंसा में गाया गया एक गीत, जिस का शीर्षक है—लोक सेवक की प्रशंसा।

गीत 3 लोक सेवक की प्रशंसा

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने पिछले 80 सालों में अपनी स्थापना के बाद चीनी जनता की सेवा करते हुए अनेक कठिनाइयों और उलझनों का सामना किया है। नए चीन की स्थापना से पूर्व हुए युद्ध में और नए चीन के निर्माण के दौरान आम लोगों के दिल में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी उम्मीद के एक झंडे की तरह लोगों के दिलों के आकाश में फहराती रही है। कम्युनिस्ट पार्टी का झंडा देखकर लोगों के मनों में आशा बंधती रही है।