चीनी राजकीय गुणवत्ता निरीक्षण व संगरोध जनरल ब्यूरो के महानिदेशक श्री ली छांगच्यांग ने 20 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीनी खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता आम तौर पर अच्छी है ।
उन्होंने पेइचिंग में आयोजित एक न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि चीनी राजकीय गुणवत्ता निरीक्षण व संगरोध जनरल ब्यूरो द्वारा फिलहाल खाद्य पदार्थों के जांच सर्वेक्षण से पता चला है कि संबंधित मापदंड के अनुसार चीन में 85 प्रतिशत खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता अच्छी रही है। 91 प्रतिशत चावल, आटा और खाद्य तेल की गुणवत्ता अच्छी रही है ।
इस के साथ ही श्री ली छांगच्यांग ने माना कि चीनी खाद्य पदार्थों के सुरक्षा के क्षेत्र में सवाल मौजूद हैं । खाद्य पदार्थों का उत्पादन करने वाले अनेक लघु कारोबारों की गुणवत्ता अच्छी नहीं है । भविष्य में चीन संबंधित क्षेत्र में प्रबंधन को मज़बूत करेगा ।
|