|
![](/images/spacer.gif) |
(GMT+08:00)
2007-07-19 20:14:07
|
चीनी राजकीय बैंकों के सुधार में उल्लेखनीय प्रगति
cri
चीनी बैंकिंग उद्योग की निगरानी व प्रबंधन समिति के अनुसंधान ब्यूरो के उपनिदेशक श्री ल्यू छुनहांग ने हाल में कहा कि कई सालों के रूपांतरण के बाद चीनी राजकीय बैंकों ने अंतरराष्ट्रीय पूंजी बाज़ार में बेहतर स्थान बना लिया है । इस से जाहिर है कि चीनी बैंकों के सुधार में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।स्टॉक बाज़ार में प्रवेश करने वाले चीनी उद्योग व वाणिज्य बैंक, चीन बैंक, चीनी निर्माण बैंक और चीनी यातायात बैंक आदि चार बैंकों में 10 प्रतिशत का मुनाफ़ा हुआ है और उन बैंको में खराब कर्ज़ की दर 2 प्रतिशत से 4 प्रतिशत के बीच रही है ।
|
|
|