• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-19 20:11:07    
थाइवानी व्यापारी श्री ह्वांग छाओ छिन को हपेइ प्रांत में पूंजीनिवेश का असाधारण अनुभव

cri

गंभीर बीमारी के कारण चेयरह्विल पर बैठे एक थाइवानी बंधु ने भाग्य आजमाने के उद्देश्य में मातृभूमि की मुख्य भूमि में पूंजी लगायी । अब उन की पूंजी पर खोला गया उद्यम चीन के हपेइ प्रांत का सब से बड़ा थाइवानी उद्यम बन गया है, इस से ज्यादा करिश्मा की बात यह है कि एक संयोग के मौके पर वे लम्बी बीमारी से छुटकारा पा कर पुनः एक सेहतमंद व्यक्ति बने । इन विशेष अनुभवों से श्री ह्वांग छाओ छिन को मातृभूमि चीन की असाधारण जीवन शक्ति का एहसास हुआ । आज के चीन में निर्माण व सुधार कार्यक्रम में मैं थाइवानी व्यापारी श्री ह्वांग चाओ छिंग की कहानी सुनाऊंगी।

श्री ह्वांग छाओ छिंग थाइवान की प्रसिद्ध कंपनी ह्वा ल्यान अंतर्राष्ट्रीय समूह के बोर्ड अध्यक्ष हैं। वर्ष 1997 के दिसम्बर माह में उन्होंने निमंत्रण के लिये उत्तर चीन के हपेइ प्रांत के ल्वान श्यान काऊंटी में पूंजी निवेश वातावरण के सर्वेक्षण के लिए दौरा किया। इस से पहले यानी वर्ष 1995 में ल्वान काऊंटी के वाणिज्य अधिकारियों ने विभिन्न माध्यमों से पूंजी लगाने के लिये श्री ह्वांग छाओ छिंग को आमंत्रित करने की कोशिश की थी। लेकिन उत्तरी चीन के ठंडे मौसम से डरने के कारण श्री ह्वांग छाओ छिंग ने वहां पूंजी लगाने आना नहीं चाहा । उन्होंने कहाः

वास्तव में मैं हपेइ आना नहीं चाहता हूं, क्योंकि यहां एक साल के भीतर सिर्फ 8 महीनों में काम कर सकते हैं , बाकि 4 महीनों में मौसम बहुत ठंडा है। इन 4 महीनों में उत्पादन चलाने से अधिक खर्च होता है , इसलिये मुझे यहां पंसद नहीं आया और आना भी नहीं चाहता ।

लेकिन ल्वान श्यांन काऊंटी की सरकार के हार्दिक निमंत्रण पर श्री ह्वांग छाओ छिंग बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने ल्वान श्यांग काऊंटी का सर्वेक्षण दौरा करने का फैसला लिया। दौरे के दौरान स्थानीय सरकार ने उन्हें हर संभव सुविधा प्रदान की। अतीत में श्री ह्वांग छाओ छिंग को स्नायु का रोग लगा था , जिस से उन के पांव पैर निस्तेज पड़े और उन्हें चलने फिरलने के लिये चेयरह्वील का सहारा लेना पड़ा । ल्वान श्यांन सरकार ने ह्वांग छाओ छिंग की सेवा में एक विशेष ड्राइवर और रसोइया का प्रबंध किया, जिस पर ह्वांग छाओ छिंग बहुत कृतज्ञ हुए। वर्ष 1999 की मई में श्री ह्वांग छाओ छिंग ने 26 लाख अमरीकी डालर की पूंजी लगाकर थांगशान ह्वाल्यान प्लास्टिक कंपनी की स्थापना की।

कंपनी की स्थापना के बाद अच्छा लाभ प्राप्त हुआ और इस के साथ ह्वांग छाओ छिंग व ल्वान श्यान काऊंटी के बीच दोस्ती गहरी भी हो गयी । अचछा आर्थिक लाभ पाने पर उन्होंने पूंजी निवेश का विस्तार करने का फैसला किया। वर्ष 2001 में उन्होंने 8 करोड़ 50 लाख अमरीकी डालर की पूंजी लगाकर वर्ष 2004 की जुलाई में तांगशान ह्वाल्यान संयंत्र की स्थापना की, जो हपेइ प्रांत की सब से बड़ी थाइवानी कंपनी बनी है।

कंपनी की स्थापना और विकास के दौरान श्री ह्वांग छाओ छिंग को ल्वान श्यान की सरकार का बड़ा समर्थन प्राप्त हुआ । वर्ष 2003 की जून में ल्वान श्यान सरकार ने शहर के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में थाइवानी व्यापारी उद्योग क्षेत्र स्थापित किया, जो हपेइ प्रांत का एकमात्र मान्यता प्राप्त थाइवानी व्यापारियों के लिये स्थापित प्रांत स्तरीय आर्थिक तकनीकी विकास क्षेत्र है।

वर्तमान में ल्वान श्यान काऊंटी के शहर में कायम थाइवानी उद्योग क्षेत्र में 31 थाईवानी कंपनियां शामिल हुईं, जिन में डिंगशिन अंतर्राष्ट्रीय, चायी लोहा इस्पात आदि थाइवान में बहुत प्रसिद्ध कंपनी शामिल हैं, जिन की कुल पूंजी रक्म 4 अरब 40 करोड़ य्वान पहुंच गयी । वर्ष 2006 में थाइवानी व्यापारी उद्योग क्षेत्र का उत्पादन मुल्य 1 अरब 14 करोड़ य्वान पहुंच गया। थाइवानी व्यापारी उद्योग क्षेत्र की प्रबंध कमेटी के उपप्रधान श्री जांग जिन जोंग ने कहा कि उद्योग क्षेत्र की स्थापना का उद्देश्य श्री ह्वांग छाओ छिंग जैसे थाइवानी व्यापारियों के विकास के लिये अधिक अच्छा वातावरण तैयार करना है। उन का कहना हैः

हम उद्योग क्षेत्र के वातावरण निर्माण में सेवा का स्तर बढाते हैं, यानी परियोजनाओं की समीक्षा करने और औपचारिकता अदा करने के दौरान संपूर्ण सेवा प्रदान की जाएगी और परियोजनाओं की स्थापना के दौरान चौतरफा सेवा प्रदान की जाएगी तथा पूंजी निवेश के बाद स्थायी सेवा प्रदान की जाएगी , ताकि वे यहां खुशी और आराम से काम कर सकें और जीवन बिता सकें ।

ल्वान श्यांग काऊंटी शहर में श्री ह्वांग छाओ छिंग ने व्यापार में सफलता हासिल की ही नहीं, बल्कि उन की बीमारी का भी ठीक से इलाज किया गया और उन की सेहत चंगी हुई है । हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में ल्वान श्यान काऊंटी की सरकारी कार्यालय के प्रधान सुश्री फेइ श्यु वेन ने श्री ह्वांग छाओ छिंग के पहली बार ल्वान श्यान आने के समय उन की गंभीर बीमारी की हालत की याद करते हुए कहाः

जब वे हमारे यहां आए , तो वे चेयरह्वील पर बैठे विमान से उतरे थे और शरीर और हाथों में कंपाकंपी हो रही थी और चापस्तिक और चम्मचे पकड़ने में कठिनाई नजर आयी थी।

श्री ह्वांग छाओ छिंग की बीमारी मालूम होने के बाद स्थानीय सरकार ने उन केलिये छिंग यू टांग नाम का एक चीनी परम्परागत चिकित्सा का डाक्टर बुलाया। चीनी परम्परागत चिकित्सा की जड़ी बूटी के काम पर शक करने के बावजूद श्री ह्वांग छाओ छिंग ने श्री छिंग यू टांग का इलाज स्वीकार किया। खुशजनक बात है कि एक हफ्ते के इलाज के बाद उन की बीमारी काफी सुधर हो गयी । इस के बाद उन की तबियत धीरे धीरे अच्छी होती जा रही है , और अंत में चेयरह्वील को छोड़ कर अपने पैरों पर खड़े रहने में सक्षम हो गऐ और चलने फिरने में कामयाब हुए , उन के शरीर में तेज और ताकत भी वापस आयी । वर्ष 2001 में उन की बीमरी पूरी तरह छूट गयी है। थाइवानी डाक्टर ने इस बात को जान कर बड़े आश्चर्य के साथ कहा कि यह सचमुच एक करिश्मा है। खुद ह्वांग छाओ छिंग इस सफलता पर बहुत भाव विभोर हुए, उन्हों ने कहाः मेरे विचार में यह शतप्रतिशत एक करिश्मा है। क्योंकि यह एक करिश्मा है, इसलिये मैं इसे बहुत कीमती समझता हूं।

सेहतमंद होने के बाद श्री ह्वांग छाओ छिंग ने अपनी कंपनी के विस्तार की योजना बनायी। वर्ष 2007 में वे ह्वाल्यान कंपनी की दूसरी परियोजना के निर्माण के लिये और 29 करोड़ अमरीकी डालर की पूंजी लगाएंगे । यह परियोजना उत्तर चीन का सब से बड़ा रसायनिक सामग्री निर्माण अड्डा बनेगी ।

इन सालों के अपने असाधारण अनुभवों की याद करते हुए श्री ह्वांग छाओ छिंग ने कहाः

मैं समझता हूं कि मैं आगो हमेशा के लिये ल्वान श्यान में रहूंगा । मैं अपनी कंपनी के अधिकांश भाग को यहां स्थानांतरित करूंगा । मेरी आशा है कि मेरी कंपनी का यहां अच्छा विकास होगा , अतः मैं यहां जिन्दगी भर रह रहूंगा।