• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-19 13:20:44    
कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है

cri

ललिताः चाइना रेडियो इंटरनेशल से आप सुन रहे हैं हिंदी गीत-संगीत पर आधारित कार्यक्रम आप की पसंद। ये कार्यक्रम हर सप्ताहांत शनिवार भारतीय समयानुसार शाम को 6:45 बजे से 7:15 बजे तक और अगले दिन सुबह रविवार सुबह 8:45 बजे से 9:15 बजे तक प्रसारित किया जाता है। आप को हमारा कार्यक्रम कैसा लगता है, इस के बारे में और आप यदि अपनी पसंद का कोई गीत सुनना चाहते हैं तो उस के बारे में पत्र लिख कर हमें भेज सकते हैं। हम आप की फरमाइश पूरी करने की पूरी कोशिश करेंगे।

राकेशः अपने श्रोताओं को हम यह भी बता दें कि हाल ही में हम ने हिंदी फिल्मी गीत-संगीत पर एक प्रतियोगिता शुरू की है। और आज के कार्यक्रम में इस प्रतियोगिता का दूसरा गीत पेश किया गया है। आप को इस से संबंधित पूछे गए प्रश्न का सही जवाब लिख कर हमें 31 जुलाई तक भेजना है। आज के कार्यक्रम के अंत में हम एक बार फिर आज की प्रतियोगिता का गीत सुनाएंगे। तब तक अपनी पसंद का यह गीत सुनिए जिसे हमारे इन श्रोताओं ने भी सुनना चाहा है खोया मंडी गंजडुंडवारा से अब्दुल सत्तार अंसारी, मरियम बेगम, दानिश अंसारी, एम. कलीम जख्मी, नज़मा बेगम और सज्जाद हुसैन।

ललिताः तो आएं श्रोताओ आप की पसंद का फिल्म "कभी-कभी" का यह गीत सुनें, मुकेश और लता की आवाज़ में।

ललिताः कार्यक्रम के अंत में आएं सुने प्रतियोगिता का यह गीत।

ललिताः श्रोताओ, आप को हमें बताना है कि इस गीत में गायिका की आवाज़ किस की है? सही जवाब हमें 31 जुलाई तक मिल जाने चाहिए। पत्र इन पतों पर भेजें, पी. ओ. बॉक्स. न0 4216, सी. आर. आई.-7, पेइचिंग, चीन, 100040।

राकेशः आप हमें नई दिल्ली के पते पर भी पत्र लिख सकते हैं, नोट कीजिए, नई दिल्ली में हमारे दो पते हैं। पहला पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पहली मंजिल, ए ब्लॉक छ बटा चार, वसंत विहार, नई दिल्ली, पोस्ट-110057। और दूसरा पता है, चीनी दूतावास, हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पचास डी, शांति पथ, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली, पोस्ट-110021।

ललिताः हमें आप के पत्रों का इंतजार रहेगा।