छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग पर यातायात शुरू होने के बाद तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण सवाल पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान केंद्रित हुआ है । तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री तङ श्याओकांग ने फिलहाल ल्हासा में संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि तिब्बत प्रदूषण, विकास और फिर निपटारे के रास्ते पर नहीं चलेगा ।
छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग पर यातायात शुरू होने के बाद तिब्बत में रेल लाइन, मार्ग और हवाई परिवहन की बहुदेशीय व्यवस्था कायम हुई है , जिस से देशी व विदेशी बाज़ारों में तिब्बत के प्रवेश के लिए अनुकूल स्थिति तैयार हो गयी है । श्री तङ श्याओकांग ने कहा कि तिब्बत पर्यावरण संरक्षण के आधार पर संसाधनों का विकास व प्रयोग कर प्रदूषणहीन हरित उद्योग के विकास को प्रधानता देगा, विशेषताओं वाले पठारीय व्यवसायों का विकास करेगा और पर्यटन क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण कार्य को मज़बूत करेगा ।
श्री तङ श्याओकांग ने कहा कि तिब्बत में पर्यावरण संरक्षण के आकलन के लक्ष्य व संबंधित नियमावलियां हैं, जिन से तिब्बत में बेहतरीन पारिस्थितिकी पर्यावरण को बरकरार रखा जा सकेगा।
ध्यान रहे, गत वर्ष की पहली जुलाई को छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग पर यातायात शुरू हुआ था, जिस से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में रेल मार्ग न होने का इतिहास समाप्त हुआ है ।
|