चीनी न्यूज़ प्रकाशन ब्यूरो के निदेशक, राष्ट्रीय कॉपी राइट ब्यूरो के निदेशक श्री ल्यू पिनच्ये ने 18 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन का संबंधित विभाग नेटवर्क कॉपी राइट का संरक्षण मज़बूत करेगा ।
श्री ल्यू पिनच्ये ने इसी दिन आयोजित वर्ष 2007 अंतरराष्ट्रीय कॉपी राइट मंच को संबोधित करते हुए कहा कि चालू वर्ष में चीन में नेट वर्क के क्षेत्र में नकल की रोकथाम करने की विशेष गतिविधि चलाई जाएगी। नेटवर्क बाज़ार की स्थिति को सुव्यवस्थित किया जाएगा और समुन्नत डीजिटल तकनीक का प्रयोग कर कॉपी राइट का संरक्षण किया जाएगा । इस के साथ ही चीन पहले की ही तरह संबंधित देशों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ आवाजाही व सहयोग को मज़बूत करेगा, ताकि नेटवर्क के क्षेत्र में बौद्धिक संपदा अधिकार का संरक्षण किया जा सके और मानव जाति की सभ्यता को आगे बढ़ाया जा सके ।
विश्व बौद्धिक संपदा अधिकार के संगठन के उप महानिदेशक श्री गेप्लिंगेर ने हाल में कॉपी राइट के संरक्षण के क्षेत्र में चीन द्वारा की गई कोशिशों की सक्रिय प्रशंसा की और कहा कि विश्व बौद्धिक संपदा अधिकार संगठन सक्रिय रूप से चीन के साथ सहयोग करेगा ।
वर्ष 2007 अंतरराष्ट्रीय कॉपी राइट मंच चीनी राष्ट्रीय कॉपी राइट ब्यूरो और विश्व बौद्धिक संपदा अधिकार संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ है, जिस का मुख्य विषय इन्टरनेट पर कॉपी राइट और व्यवसायों का विकास करना है ।
|