• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-18 09:01:35    
इक सूरत प्यारी

cri

राकेशः अगला पत्र है विश्व रेडियो श्रोता संघ, कोआथ बिहार से सुनील केशरी जी का और ये लिखते हैं कि आप को हमारा बहुत बहुत प्यार। इन्हें 17 फरवरी का कार्यक्रम बहुत पंसद आया, जिस में होली और बसंत के गीत पेश किए गए थे। खास कर इन्हें "उपकार" फिल्म का गीत बहुत अच्छा लगा। इन का यह भी कहना है कि हमारे कार्यक्रम की प्रस्तुति भी इन्हें और इन के क्लब के अन्य सदस्यों को बहुत अच्छी लगती है।

ललिताः सुनील कुमार केशरी जी और आप के क्लब के बाकी सभी सदस्यों का भी कार्यक्रम पसंद करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। हमें सचमुच यह जान कर बहुत खुशी हुई है कि आप को यह कार्यक्रम पसंद आता है और इस में प्रस्तुत गीत भी आप को अच्छे लगते हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि हम आइंदा भी कार्यक्रम को और बेहतर बनाने की कोशिश करते रहें।

राकेशः आप की तारीफ से हमारी हौंसला अफजाई हुई है। इन्होंने और इऩ के इन साथियों ने अपनी पसंद का गीत सुनने की फरमाइश भी की है डीडी साहिबा, संजय केशरी, प्रियंका अजंली। पटेल हाउस कोआथ से किशोर कुमार केशरी, दीप माला केशरी, राकेश कुमार गुप्ता। कोआथ मोड़ से सीताराम केशरी, सोनू कुमार केशरी राज कुमार केशरी और एस. के. जिंदादिल।

ललिताः तो लीजिए सुनिए मोहम्मद रफी और आशा की आवाज़ में "वल्लाह क्या बात है" फिल्म का यह गीत।