चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन छाओ ने 17 तारीख को कहा कि चीन जनवादी कोरिया के योंगप्योंग नाभिकीय उपकरणों को बंद करने का स्वागत करता है ।
उन्होंने इसी दिन पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन की आशा है कि संबंधित पक्ष अपने द्वारा दिए गए वचनों का पालन कर तेरह फरवरी समान दस्तावेज़ के सर्वांगीण व संतुलित कार्यान्वयन के लिए समान कोशिश करेंगे ।
संयुक्त राष्ट्र संघ, अमरीका, कोरिया गणराज्य और युरोपीय संघ ने 16 तारीख को जनवादी कोरिया के अपने योंगप्योंग नाभिकीय उपकरणों को बंद करने का स्वागत किया ।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव श्री बान की मून ने कहा कि जनवादी कोरिया की कार्रवाई अपने द्वारा दिए गए वचनों का पालन करने की दिशा में महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक कदम है । अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री मेकोर्मार्क ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल के समाधान का अगला कदम कठिन होगा, क्योंकि यह कदम अनेक कुंजीभूत सवालों तथा जनवादी कोरिया के नाभिकीय उपकरणों को चिरस्थाई तौर पर बंद किए जाने से संबंधित होगा । कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने कहा कि कोरिया गणराज्य की आशा है कि जनवादी कोरिया तेरह फरवरी समान दस्तावेज़ के कार्यान्वयन को आगे बढ़ाएगा और प्रायद्वीप को नाभिकीय मुक्त क्षेत्र बनाने के लक्ष्य को साकार करने के लिए मौका प्रदान करेगा । युरोपीय संघ के वर्तमान अध्यक्ष देश पुर्तगाल ने दोहराया कि युरोपीय संघ कोरियाई प्रायद्वीप को गैरनाभिकीकरण क्षेत्र बनाने की प्रक्रिया का समर्थन करता रहेगा ।
|