आप जानते होंगे कि गत वर्ष की पहली जुलाई को विश्व की छत पर स्थित रेल लाइन छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग पर यातायात शुरू हुआ। इस के बाद एक साल बीत चुका है । भारतीय समाचार पत्र टॉइम्स ऑफ़ इन्डिया के एडिटर श्री रंजन रॉय ने छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग के जरिए चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का दौरा किया । उन्हें यह यात्रा बहुत पसंद आई। छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग के जरिए तिब्बत की राजधानी ल्हासा तक सफर करना एक रोमांचकारी सफर है । हाल ही में नयी दिल्ली स्थित हमारे संवाददाता वेइतुंग ने श्री रंजन रॉय के साथ एक साक्षात्कार किया । तिब्बत की यात्रा के दौरान श्री रॉय के क्या अनुभव रहे ? उन की नज़र में तिब्बत कैसा है ? यह बातचीत सुनने के बाद आप जानेंगे । तो लीजिए सुनिए उन के साथ हुई इस बातचीत का मुख्य अंश ।
आवाज़---
दोस्तो, अगर समय मिले, तो आप जरूर चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की यात्रा करने आएं । छिंगहाई-तिब्बत रेल गाड़ी का प्रयोग करना एक अच्छा विकल्प है । विश्व की छत पर स्थित तिब्बत की यात्रा के दौरान आप को विशेष अनुभव का जरूर एहसास होगा ।
|