चीनी बैंकिंग निगरानी प्रबंध कमेटी ने हाल में घोषणा की कि इस वर्ष के पहले पांच महीनों में चीन में उच्च ऊर्जा खर्च व उच्च प्रदूषण वाले व्यवसायों के कर्ज में कदम ब कदम कटौती आ रही है। मई माह के अंत में चीन के प्रमुख बैंकिंग व्यवसाय की वित्तीय संस्थाओं ने तेल प्रोसेसिंग, रासायन, इस्पात आदि उच्च ऊर्जा खर्च व उच्च प्रदूषण वाले व्यवसायों को पंद्रह खरब चीनी य्वान के मध्यम व लम्बी अवधि वाले कर्ज दिए। उच्च ऊर्जा खर्च और उच्च प्रदूषण वाले व्यवसाय हमेशा ही चीन के समग्र नियंत्रण का केंद्र हैं। चीनी केंद्रीय बैंक ने विभिन्न बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं को कर्ज देते समय परियोजना के संसाधनों में किफायत और पर्यावरण के संरक्षण आदि तत्वों का पूरा ख्याल करने की मांग की है। चीन सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष दो हजार दस तक, चीन में प्रति दस हजार जी डी पी के ऊर्जा खर्च में बीस प्रतिशत की कटौती की जाएगी ।
|