पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी के अंतर्राष्ट्रीय संपर्क विभाग के उपाध्यक्ष श्री वांग शी लीन ने हाल ही में बताया कि पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी अगले महीने में अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की 205 सदस्य ऑलंपिक कमेटियों को वर्ष 2008 के ऑलंपियाड में भाग लेने का निमंत्रण करेगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई खास बात नहीं होगी, तो पेइचिंग ऑलंपियाड इतिहास में एक ऐसा ऑलंपियाड बन जाएगा, जिस में भाग लेने वाले देशों व क्षेत्रों की संख्या सब से बड़ी होगी। हाल ही में श्री वांग शी लीन ने पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी की ओर से पेन अमरीका खेल संगठन को पेइचिंग ऑलंपियाड की तैयारी स्थिति का परिचय दिया। उन में व्यायामशालाओं का निर्माण, यातायात का प्रबंध, टिकट व निवास आदि शामिल हैं। श्री वांग शी लीन ने कहा कि पेन अमरीका खेल संगठन के विभिन्न सदस्य देशों व क्षेत्रों ने पेइचिंग ऑलंपियाड में भाग लेने में बड़ा जोश दिखाया। सभी 42 सदस्यों ने अगले महीने में पेइचिंग में आयोजित होने वाले ऑलंपियाड के विभिन्न देशों के क्षेत्रों के ऑलंपिक कमेटियों के प्रतिनिधि मंडलों के अध्यक्ष सम्मेलन में भाग लेने को निश्चित किया। इस सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी के साथ औपचारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के 205 सदस्य ऑलंपिक कमेटियों को वर्ष 2008 के ऑलंपियाड में भाग लेने का निमंत्रण करेगी।
|