चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदश के विकास व सुधार आयोग के उपप्रधान श्री ह बन-युन ने हाल ही में हमारे संवाददाता से कहा कि छिंगहाई-तिब्बत रेल ने तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास को ज्यादा मौके उपलब्ध कराए हैं।
श्री ह ने कहा कि इस रेलवे को सेवा में लाए जाए के बाद तिब्बत में व्यापारियों और पूंजी को आकर्षित करने वाले वातावरण में बड़ा सुधार आया है।वर्ष 2006 में तिब्बत 4 अरब य्वान की व्यावहारिक पूंजी को आकर्षित करने में सफल रहा।यह रकम 5 सालों से पूर्व की 80 प्रतिशत बनती है।
सूत्रों के अनुसार छिंगहाई-तिब्बत रेल के प्रयोग से पहले ल्हासा में एक भी पंचतारा हाँटल नहीं था।जबकि आज सिंगापुर आदि देशों की ग्रुप-कंपनियों ने ल्हासा में पंचतारा हाँटल के निर्माण का अनुबंध किया है।विश्वविख्या फास्ट फूड कंपनी कंटखी भी ल्हासा में कारोबार करने की सोच कर रही है।
श्री ह बन-युन का कहना है कि पिछले एक साल में तिब्बत ने भीतरी इलाके के सछ्वान,शांघाई और आनह्वई आदि 7 प्रांतों और शहरों के साथ सहयोग के समझौतों पर दस्तखत किए,जिन के अनुसार छिंगहाई-तिब्बत रेल के सहारे तिब्बत में खनिज उद्योग,परंपरागत तिब्बती चिकित्सा-पद्धति व औषधिओं,जातीय शिल्पकला वस्तुओं और पर्यटन-उद्योग का समान विकास किया जाएगा।
|