चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 12 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विभिन्न पक्षों के ताल मेल करने से कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या के छठे चरण की छह पक्षीय वार्ता जुलाई की 18 और 19 तारीख को पेइचिंग में आयोजित होगी। सम्मेलन में वास्तविक कदम उठाने से संबंधित समस्या और छह पक्षीय वार्ता के प्रबंधन पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
श्री छिन कांग ने कहा कि वार्ता के दौरान संबंधित पक्ष जनवादी कोरिया की नाभिकीय समस्या, छह पक्षीय वार्ता की प्रक्रिया आदि समान दिलचस्पी वाले सवालों पर विचार-विमर्श करेंगे।
उन्होंने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप को गैरनाभिकीय बनाना, उत्तर पूर्वी एशिया में हमेशा के लिए शांति व्यवस्था स्थापित करना ,उत्तर पूर्वी एशिया के विभिन्न देशों में शांति व स्थिरता संबंधित पक्षों के समान हितों से मेल खाती है।
|