• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   may 15th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-12 14:17:09    
अपार बांस समुद्र में स्थित होने के कारण समुद्र का समुद्र के नाम से जाना जाता है

cri

प्रिय मित्रो , इधर के सालों में चीन के दौरे पर आने-वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है । इसलिये अब अधिकतर पर्यटक जब चीन के दौरे पर एक बार आये , तो वे चीन के जितने भी अधिक रमणीय पर्यटन स्थलों के बारे में कुछ न कुछ बता सकते हैं । पर आज हम आप को दक्षिण पश्चिम चीन स्थित स छ्वान प्रांत के ई पिन शहर के शू नान बांस समुद्र पर्यटन स्थल के समुद्र का समुद्र नामक पर्यटन क्षेत्र के दौरे पर ले चलते हैं ।

बांस म्युजियम के गेट से बाहर निकल कर सीधे आगे बढ़ें , तो समुद्र का समुद्र नामक दूसरे पर्यटन क्षेत्र के गेट के पास पहुंच जाते हैं । इस पर्यटन क्षेत्र का गेट स छ्वान प्रांत की परम्परागत मंडप वास्तु शैली में निर्मित हुआ है और वह बहुत आलीशान लगता है । समुद्र का समुद्र पर्यटन क्षेत्र शू नान बांस पर्यटन स्थल की घाटी में स्थित है ।इस पर्यटन क्षेत्र के चारों ओर बना बनाया बांध झील की तरह जान पड़ता है और उस का जलीय क्षेत्रफल कोई 40 हजार वर्गमीटर विशाल है। वह अपार बांस समुद्र में स्थित होने के कारण समुद्र का समुद्र के नाम से जाना जाता है । हमारे गाइड श्री हू लिन ने कहा कि यदि पर्यटक नान चू बांस से तैयार नाव पर सवार होकर नजर दौड़ाएं , तो चारों तरफ हरे-भरे बांस ,और समुद्र में हरित बांसों की छायाएं साफ-साफ दिखायी पड़ती हैं ।पर्यटक ऐसे अद्भुत अनौखे प्राकृतिक दृश्य पर मोहित हो जाते हैं ।

श्री हू थुंग लिन ने कहा कि अब हम एक विशाल बांस समुद्र में खड़े हुए हैं। इस झील को समुद्र कहा जाता है , क्योंकि यह झील विशाल बांस समुद्र में है । इसलिये इसे समुद्र का समुद्र भी कहा जाता है । यदि आप नाव पर सवार होकर चारों तरफ देखें , तो आप को बांस ही बांस देखने को मिलते हैं ।

पर्यटक शू नान बांस समुद्र पर्यटन स्थल का दौरा करने के बाद यहां का विशेष खाना पंडा भोजन जरूर चखते हैं । पंडा भोजन में जितना भी खाना खाया जाता है , वह सब का सब बांस से बनाया जाता है । तरकारियों की किस्में सौ से अधिक हैं । पंडा भोजन में बांस मशरूम से तैयार सूप बहुत कम खाने को मिलता है, देखने में यह सुंदर है , और पीने में भी बड़ा मजा आता है और पौष्टिक भी है ।

हम ने जब सड़क के पास एक छोटा रेस्त्रां देखा , तो इस रेस्त्रां का मालिक चांग ल्यांग थ्येन बड़े उत्साह के साथ ग्राहकों को एक स्थानीय पकवान का परिचय दे रहा था । हम ने भी गाईड के साथ रेस्त्रां में प्रवेश किया और पीले चपाचप चावल को नन्हे बांस के छिलके में लपेटकर तैयार किया गया एक विशेष पकवान भी देखा ।

मालिक चांग ल्यांग थ्येन ने इस पकवान की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह खाया जा सकता है ।खाने में अच्छा लगता है , बांस की खुशबू भी आती है । यह बात सुनकर हमारे गाइड ने तुरंत ही कहा कि अच्छा ,अब मैं सब से पहले चखूंगा , फिर उन्होंने एक टुकड़ा अपने मुंह में डाला और कहा कि अरे , स्वाद बुरा नहीं है । मीठा है और खुशबूदार भी ।यह किस चीज से बनाया गया है ।

मालिक चांग ने जवाब में कहा कि यह नन्हें बास के छिलकों से तैयार किया गया है ।

शू नान बांस समुद्र पर्यटन क्षेत्र के दौर पर आने वाले पर्यटक आम तौर पर यहां कई दिन ठहरना पसंद करते हैं , ताकि और अच्छी तरह इस बांस के समुद्र के मनोहर प्राकृतिक दृश्य का लुत्फ उठा सकें । यह बांस समुद्र पर्यटन स्थल बड़ा है , बहुत सी जगहें भी देखने लायक हैं और पर्यटन स्थल में छोटे-बड़े सुविधाजनक होटल भी उपलब्ध हैं । साथ ही सभी पर्यटन क्षेत्रों के बीच बसों की सुविधा भी उपलब्ध है। इसलिये पर्यटक निश्चित रूप से यहां ठहर सकते हैं और मन बहलाने या विश्राम करने के लिये अपनी इच्छा से बांस समुद्र में घूमने जा सकते हैं और स्वादिष्ट विशेष स्थानीय पकवान चखने का मजा भी ले सकते हैं ।

इतना ही नहीं , शू नान बांस समुद्र पर्यटन स्थल में बांस से तैयार कलात्मक कृतियां भी बहुत विख्यात हैं । विविधतापूर्ण बांस कृतियां सूक्ष्म है , और बहुत सस्ती भी हैं । बहुत से पर्यटक यादगार के रूप में कुछ न कुछ बांस कृतियां जरूर खरीदकर वापस ले जाते हैं। इस पर्यटन स्थल में 1862 में स्थापित त्य़ेन पाओ गढ़ भी है । खड़ी सीधी चट्टानों के सहारे निर्मित इस गढ़ की रक्षा में 13 पत्थर गेट लगे हुए हैं और एक किलोमीटर चौड़ी खड़ी सीधी चट्टान पर चित्रित कोई एक हजार वर्गमीटर बड़ा भित्ति चित्र भी बहुत प्रसिद्ध है और इस भित्ति चित्र का विषय चीन के प्राचीन रणकौशल पर आधारित है ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040