|
चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा की दस तारीख की रिपोर्ट के अनुसार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शिक्षा विभाग के निदेशक श्री सोंग हःफिंग ने नौ तारीख को संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि तिब्बत की भीतरी इलाके में कक्षाएं करने की नीति दीर्घकाल तक जारी रहेगी और इन कक्षाओं को और अच्छी तरह चलाया जाएगा, ताकि तिब्बत के विकास के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सुयोग्य व्यक्ति तैयार हो सके।
आंकड़ों से पता चला है कि वर्ष 1985 से लेकर अब तक चीन की केंद्रीय सरकार ने तिब्बत में शिक्षा के समर्थन के लिए 14 अरब 30 करोड़ य्वान का अनुदान किया है। भीतरी इलाके में तिब्बती कक्षाएं चलाने और तिब्बत में शिक्षा को सहायता देने वाले कार्यों में भी भारी उपलब्धियां हासिल हुईं हैं। भीतरी इलाके में तिब्बती कक्षाओं के बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में केंद्र और स्थानीय सरकारों ने कुल 68 करोड़ य्वान लगाए है।
|