|
|
(GMT+08:00)
2007-07-13 11:03:08
|
चीन व्यापार संतुलन की अति वृद्धि को कम करने पर जोर देगा
cri
श्री वेइ च्येन क्वो ने कहा कि व्यापार संतुलन की अति वृद्धि को कम करने के लिए आयात पर जोर लगाया जाना चाहिए । विशेष कर संसाधन वाला माल, उच्च व नये तकनीकी उत्पाद, बड़े उपकरण व सरंजामों तथा समुन्नत विदेशी तकनीकों के निर्यात को मज़बूत किया जाना चाहिए। देश में नागरिकों की पसंदीदा रोज़ाना उपभोग वस्तुओं के आयात में इजाफा किया जाना चाहिए । इस के साथ ही उच्च ऊर्जा खपत, उच्च प्रदूषण और संसाधन वाले माल के निर्यात का कड़े रूप से परिसीमन किया जाना चाहिए ।
|
|
|