• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-12 15:24:22    
गैरसरकारी उद्यम चीनी लोगों को अधिक रोजगार के मौके प्रदान करते हैं

cri

वर्तमान में चीन के गैरसरकारी उद्यमों का तेज विकास हो रहा है और वे धीरे धीरे चीनी लोगों को अधिक रोजगार के मौके प्रदान करते हैं। वर्ष 2001 से 2006 तक हर साल गैरसरकारी उद्यमों द्वारा प्रदान किये गये रोजगार के मौके 50 से 60 लाख तक पहुंचे । इसलिये गैरसरकारी उद्यमों में चीनियों की अधिक रूचि केंद्रित हुई । आज के चीन में निर्माण व सुधार कार्यक्रम में मैं आप लोगों को इस के बारे में बताऊंगी।

चीन में सभी गैर राजकीय उद्यमों को गैरसरकारी उद्यम कहलाता है। आंकड़ों के अनुसार 2006 के अंत तक चीन के गैरसरकारी उद्यमों की संख्या 3 करोड़ से अधिक पहुंच गयी और हर साल अदा की गयी टैक्स 5 खरब 50 अरब य्वान से अधिक हुई। गैरसरकारी उद्यमों का विकास चीनी समाज को अधिक नौकरी प्रदान करता है और वे कदम व कदम रोजगार के मौके बढ़ाने वाली मुख्य शक्ति बन गए हैं।

उत्तरी चीन के शहर त्येनचिन के हेफिंग क्षेत्र में रह रही सुश्री ली लान यु वर्ष 1994 में बेरोजगार बनी। उन्होंने दूसरे घर में नौकरी का काम किया और बाद में अपनी पारिवारिक सेवा कंपनी खोली। वर्तमान में उन की लान टु नामक कंपनी की अचल पूंजी दस लाख य्वान होगयी है और वार्षिक व्यवसायी रक्म 40 लाख य्वान है। अब सुश्री ली लान यु थ्येनचिन शहर की प्रसिद्ध गैरसरकारी उद्यमी बनी है। उन्होंने कहाः

वर्तमान में लगभग 600 बेरोजगार लोगों को मेरी कंपनी में काम मिला हैं। क्योंकि मुझे बेरोगारी का कटु अनुभव हुआ था , इसलिये मैं बेरोजगार लोगों को अधिक मौके प्रदान करना चाहती हूं।

सुश्री ली लान यु की सफलता चीन सरकार की प्रोत्साहन नीति से संबंधित है। इधर वर्षों से चीन रोजगार सेवा केंद्र की स्थापना करने, कम ब्याज में कर्ज प्रदान करने आदि के कदमों के जरिये श्रमिकों को स्वरोजगारी की कोशिश को प्रोत्साहित करता है। इन नीतियों से सुश्री ली लान यु जैसे श्रमिकों का बड़ा समर्थन किया गया है और गैरसरकारी उद्यमों में काम करने वाले लोगों का जीवन स्तर भी उन्नत किया गया है।

नीति के प्रत्यक्ष समर्थन के अलावा, चीन गैरसरकारी उद्यमों को सुयोग्य श्रमिक स्वीकार करने के लिये विभिन्न किस्मों की कार्यवाही आयोजित करता है। हाल ही में चीन सरकार व समाज के तत्वाधान में तीसरा गैरसरकारी उद्यमों द्वारा निविदा हफ्ता देश के विभिन्न स्थानों में आयोजित हुआ। त्येनचिन के जुनएन कोयला केमिकोल कंपनी के जिम्मेदार व्यक्ति सुश्री ल्यू ने संवाददाता को बताया कि इस तरह की कार्यवाही से अधिक लोग गैरसरकारी उद्यमों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और इन में भाग लेंगे।

विभिन्न उद्यम इस तरह की कार्यवाही का स्वागत करते हैं, वह हमारे निविदा काम को बहुत मदद दे सकता है।

गैरसरकारी उद्यमों का तेजी से विकास करना चीनी विश्वविद्यालय छात्रों व विदेशों से पढ़ कर लौटे चीनी छात्रों के लिये बड़ा आकर्षण बना । मौजूदा तीसरा गैसरकारी उद्यमों का निविदा हफ्ते की कार्यवाही में बहुत से विश्वविद्यालय स्नातक छात्र नौकरी खोजने के लिये आए हैं। दक्षिण चीन के शहर क्वानजुंग से आए श्री जु छेंग लिन के विचार में गैरसरकारी उद्यम में काम करना विकास का अधिक मौका मिल सकता। उन्होंने कहाः

गैरसरकारी उद्यम में सफलता प्राप्त करने में कम समय की आवश्यकता है और करियर के विकास के मौका भी ज्यादा है।

रोजगार खोजने वालों के सामने गैरसरकारी उद्यमों ने अपनी मांग भी पेश की है । त्येनचिन के जिनछाओ सोल्डर समूह कंपनी के कर्मकारी सुश्री छ्वान का कहना बहुत से गैरसरकारी उद्यमों की आवश्यकता का प्रतिनिधित्व करता है।

100 से अधिक लोग हमारी कंपनी में काम करना चाहते हैं, लेकिन हमें सिर्फ 30 से 50 तक की आवश्यकता है। हम आवेदकों की योग्यता पर ध्यान देते हैं और इस आधार पर अगर काम खोजने वाले व्यक्ति इस काम को कीमती समझते हैं और काम पर रूचि दिखायी है, तो मैं समझती हूं कि वह इस काम को अच्छी तरह कर सकता है।

पता चला है, वर्ष 2006 में चीन में 12 लाख स्नातक छात्र रोजगार नहीं पाए । वर्ष 2007 तक नौकरी खोजने वाले चीनी विश्वविद्यालय छात्रों की संख्या 60 लाख पहुंच गयी। इसलिये गैरसरकारी उद्यमों के निरंतर विकास से चीनी विश्वविद्यालय छात्र के रोजगारी के सवाल को दूर किया जा सकेगा। इस के प्रति अखिल चीन उद्योग व वाणिज्य संघ के उपाध्यक्ष श्री जए पिंग ने कहा कि गैरसरकारी उद्यमों में बहुत से विशेष ज्ञानी लोग भाग लेते हैं, जो उद्यम की संस्कृति व गुणवत्ता बढाएंगे। उन्होंने कहाः

विश्वविद्यालय से स्नातक छात्रों का गैरसरकारी उद्यमों में प्रवेश करने के फलस्वरूप गैरसरकारी उद्यमों का विकास और बढ़ेगा ही नहीं, बल्कि स्नातक छात्रों को रोजगारे भी प्रदान किये जाएंगे, यह दोनों तरफ का फायदा है।

श्री जए पिंग ने कहा कि अखिल चीन उद्योग व वाणिज्य संघ गैरसरकारी उद्यमों को विश्वविद्यालयों में उन के करियर विकास के बारे में छात्रों को अनुभव बताने के लिए प्रोत्साहित करेगा , ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र गैरसरकारी उद्यमों में काम करने जाएं।

संबंधित संस्था का अनुमान है कि वर्ष 2007 में चीन पर रोजगारी का दबाव बहुत गंभीर होगा। रोजगार के एक करोड़ 50 अरब मौकों की कमी होगी , इस संगीन समस्या को दूर करने में गैरसरकारी उद्यम अपनी भूमिका अदा कर सकेंगे, और अधिक लोगों को नौकरी प्रदान कर सकेंगे ।