• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-05 15:22:26    
केंद्र शासित शहर-------छुंगछिंग

cri

वर्ष 1997 की मार्च में चीन की सब से लम्बी यांग्त्सी नदी पर त्रिघाटी जल परियोजना के निर्माण और त्रिघाटी क्षेत्र की पारिस्थितिकी संरक्षण तथा जल परियोजना के निर्माण क्षेत्र से स्थानीय निवासियों के स्थानांतरण जैसे सिलसिलेवार सवालों के उचित रूप से समाधान के लिये चीन सरकार ने वहां बसे छुंगछिंग शहर को केंद्र शासित शहर का दर्जा प्रदान किया। तभी से छुंग छिंग चीन का चौथा केन्द्र शासित शहर बना ,जिस का क्षेत्रफल 80 हजार वर्ग किलोमीटर हो गया और जनसंख्या 3 करोड़ 20लाख रही है , इस प्रकार वह चीन का एक विशाल महानगर बन गया है । छुंगछिंग शहर के विकास के लिए चीन सरकार ने बड़ी धनराशि लगायी।

छुंगछिंग की विकास व सुधार कमेटी के प्रधान श्री यांग छिंग यू ने केंद्र शासित शहर छुंगछिंग के पिछले दस सालों के आर्थिक विकास की स्थिति का यों सारांश कियाः

केंद्र शासित शहर बनने के पिछले दस सालों के दौरान छुंगछिंग का सब से तेज विकास हुआ है और जनता को पहले से कहीं अधिक लाभ मिला है।

आंकड़े साक्षी है कि दस सालों के भीतर छुंगछिंग का कुल उत्पादन मुल्य हर साल 10.2 प्रतिशत की वृद्धि दर से बढ़ता गया । वर्ष 2006 में औसत प्रति व्यक्ति उत्पादन मुल्य एक हजार पांच सौ अमरीकी डालर से अधिक पहुंचा , जो वर्ष 1996 का तीन गुना है। छुंगछिंग शहर के नागरिक श्री जुन यून ने पिछले दस सालों के भीतर छुंगछिंग के विकास का अनुभव किया और इस पर उन्होंने कहाः

अतीत में छुंगछिंग में हर माह दो-तीन हजार य्वान का वेतन कमाना बहुत ऊंचा माना जाता था , लेकिन अब तक दो-तीन हजार य्वान का मासिक वेतन कोई खास नहीं रहा । केंद्र शासित शहर बनने के बाद छुंगछिंग के सामने बहुत सै व्यापार व करियर के मौके पैदा हुए हैं। मेरी संस्था विदेश व्यापार कंपनी के उदाहरण को मान ले , हम आम तौर पर हर माह सात-आठ हजार य्वान कमाते हैं। अब लोग इधर-उधर की बातें करते समय खाना और कपड़ा पर चर्चा नहीं करते हैं और प्रायः मकान तथा कार के बारे में चर्चा करते हैं।

छुंगछिंग के आर्थिक व सामाजिक विकास का एक प्रत्यक्ष साक्षी है आधारभूत संस्थापनों का सुधार । छुंगछिंग शहर के डाडुको डिस्ट्रिक्ट के उपाध्यक्ष श्री वू बान टान ने छुंगछिंग के बदलाव की चर्चा करते हुए कहाः

दस सालों के भीतर छुंगछिंग का काया पलट हो गया है । अतीत में आधारभूत संस्थापनों की स्थिति बहुत खराब थी । इधर के वर्षों में आधारभूत संस्थापनों के निर्माण में बड़ी मात्रा में पूंजी लगायी गयी है और हर साल दो-तीन खरब य्वान की पूंजी लगायी जाती है, जबकि अतीत में यह रकम सिर्फ बीस-तीस अरब य्वान ।

उदाहरण के लिये, दस सालों से पहले डाडूको डिस्ट्रिक्ट छुंगछिंग के एक बड़ो राजकीय उद्यम----छुंगछिंग लोहा इस्पात समूह कंपनी का एक सहायक सामुदायिक केंद्र था, जिस का क्षेत्रफल सिर्फ 7 वर्ग किलोमिटर था । जब कि आज के डाडुको क्षेत्र का क्षेत्रफल 103 वर्ग किलोमिटर तक विस्तृत किया गया है और हाईवे तथा सबवे आदि यातायता के लिये बड़ी सुविधा लाते है।

डाडुको डिस्ट्रिक्ट का विकास छुंगछिंग शहर के विकास का एक विशिष्ट उदाहरण है।

नागरिक श्री जुन य्वान ने छुंगछिंग की यातायात की तारीफ कीः

वर्ष 1997 में छुंगछिंग केंद्र शासित शहर बन गया, जिस के बाद सरकार आधारभूत संस्थापनों के निर्माण में बड़ी पूंजी लगाना शुरू की और सबवे का भी निर्माण किया। पहले यहां सिर्फ जालिनचांग पुल और यांग्तसी पुल थे , अब नदी पर अनेकों पुल और सुरंग का निर्माण किया गया है , जिस से आने जाने में बड़ी सुविधा मिलती है। उदाहरण के लिये पहले च्येफांगपेइ से डाडुको तक बस से एक घंटे का समय लगता था, लेकिन अब सबवे से सिर्फ दस मिनट की आवश्यकता है।

क्षेत्रफल 8 हजार वर्ग किलोमिटर वाले बड़े शहर के रूप में छुंगछिंग ने अधिक विकास के मौके अपने तहत विभिन्न डिस्ट्रिक्टों व काऊंटियों को दिए है और विभिन्न डिस्ट्रिक्टों व काऊंटियों से अपनी स्थिति के आधार पर विकास के रास्ते खोजने का आग्रह किया।

इस साल की मार्च में चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने आशा जतायी कि छुंगछिंग शहर देश के पश्चिमी भाग में आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा, यांग्तसी नदी के ऊपरी क्षेत्र का आर्थिक विकास केंद्र बनेगा और शहरी व ग्रामीण क्षेतों के बीच संयुक्त विकास का केंद्र शासित शहर भी बनेगा।

इस के लिये छुंगछिं ने एक घंटा आर्थिक क्षेत्र नामक योजना लागू करने का फैसला किया। एक घंटा आर्थिक क्षेत्र का मतलब शहर के उन क्षेत्रों से है ,जहां पहुंचने में मात्र एक घंटे के समय की जरूरत है । इस में छुंगछिंग के 23 डिस्ट्रिक्ट व काऊंटियां शामिल हैं और उस का क्षेत्रफल 20 हजार वर्ग किलोमिटर है। इस के बारे में छुंगछिंग के विकास व सुधार आयोग के प्रधान श्री यांग छिंग यू ने कहाः

एक घंटा आर्थिक क्षेत्र का जब अच्छा विकास हुआ है, तो सरकार अधिक संसाधनों के प्रयोग से छुंगछिंग के उत्तर-पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों का विकास बढाएगी।

वर्तमान में एक घंटा आर्थिक क्षेत्र की जी डी पी शहर के कुल जी डी पी के 78 प्रतिशत है। श्री यांग छिंग यू के विचार में अगर लोग इस क्षेत्र में ज्यादा आएं, तो उस की जी डी पी की और वृद्धि होगी। इस के साथ अगर छुंगछिंग उत्तर-पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों के जोरदार विकास के लिए अधिक पूंजी बढ़ाएगा, तो स्थानीय प्रति व्यक्ति की औसत जी डी पी में तेज वृद्धि होगी और अंत में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बीच संयुक्त विकास का लक्ष्य साकार होगा ।