चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंगकांग ने 3 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन सरकार हमेशा से इतिहास से सबक लेकर भविष्योन्मुख भावना से चीन-जापान के बीच के इतिहास सवाल का निपटारा करने का पक्ष लेती आयी है।
इसी दिन एक नियमित पत्रकार सम्मेलन में एक संवाददाता द्वारा पूछे गए सवाल पर कि सात जुलाई घटना की 70 वीं वर्षगांठ जल्द ही आने वाली है, चीन की विभिन्न जगहों में आयोजित होने वाली गतिविधियां चीन और जापान के संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं या नहीं, का उत्तर देते हुए श्री छिंगकांग ने कहा कि बीती घटना को न भूलना बड़ी मुश्किल से मिली शान्ति के मूल्य को जानने है व खुशहाल जीवन को बरकरार रखने के लिए है, ताकि अधिक उज्ज्वल भविष्य की ओर विकास किया जा सके। इस साल सात जुलाई की घटना की 70 वीं वर्षगांठ के साथ नानचिंग नरसंहार की 70 वीं वर्षगांठ भी जुड़ी हुई है। इस अत्यन्त संवेदनशील वर्ष में हमें इतिहास से सबक लेकर भविष्योन्मुख भावना को कभी नहीं भूलना चाहिए, तभी उचित रूप से संबंधित सवालों का निपटारा किया जा सकता है और दोनों देशों के संबंधों में सुधार व विकास के रूझान को बरकरार रखा जा सकता है।
|