1 जुलाई 1997 को मुख्यभूमि चीन के एक अरब तीस करोड़ चीनी लोगों का सपना पूरा हुआ और चीन का राष्ट्रीय झंडा हांगकांग के आकाश में फहराया। और हांगकांग अपने इतिहास को विदा कह कर मुख्यभूमि चीन की गोद में वापिस लौट आया।
तब से ले कर वर्तमान तक के दस वर्ष हांगकांग के लिए कठिनाई भरी परीक्षा के और सफलता के वर्ष रहे हैं। हांगकांग दक्षिण चीनी सागर में एक मोती की भांति चमकता है और चीन में वापिस आने के बाद पिछले एक दशक में उस की चमक में और वृद्धि हुई है। दस सालों में एक चीन दो व्यवस्थाओं की पद्धति सफल रही है और हांगकांग स्वयं के प्रशासन के तहत और समृद्ध और विकसित हुआ है।
दोस्तो, अब एक गीत सुनिए जिस में हांगकांग वासियों को शुभकामनाएं दी गई हैं। इस गीत का शीर्षक है—हांगकांग को शुभकामनाएं। आशा है कि हांगकांग समृद्धि की राह पर खुशहाली के साथ आगे बढ़ता रहेगा।
गीत 1 हांगकांग को शुभकामनाएं
दोस्तो, अब सुनिए मुख्यभूमि चीन के गायक च्यांग थाओ और गायिका चु शा द्वारा गाया गया "हांगकांग को शुभकामनाएं"नामक गीत। गीत के बोल हैं—पिछले सौ सालों से समुद्री झाग और पहाड़ पर चीड के पेड़ों की हरियाली की तरह हांगकांग जिदांदिल और खुशहाल रहा है। हांगकांग के आकाश का रंगबिरंगे प्रकाश से टिमटिमाना और वहां चचिंग फूल का खिला होना पिछले सौ सालों में हांगकांग द्वारा किए गए संघर्ष और विकास के प्रयासों का प्रदर्शन है। चचिंग फूल को भी शुभकामनाएं, हांगकांग को भी शुभकामनाएं। आशा है कि हांगकांग का कल और सुंदर होगा।
सौ साल पहले हांगकांग की आज़ादी उसके हाथों से निकल गई थी और उसे चीन की गोद से छीन कर अलग कर दिया गया था। 150 साल बाद 1 जुलाई 1997 को हांगकांग मुख्यभूमि चीन की गोद में वापिस लौट आया। इस सपने के पूरे होने के समय तमाम चीनी लोगों ने भावपूर्ण हो कर कहा कि हांगकांग वैसा ही है जैसा सालों पहले था।
गीत 2 हांगकांग वैसा ही है जैसा सालों पहले था
दोस्तो, अब सुनिए मुख्यभूमि चीन की गायिका युचिंग द्वारा गाया गया एक गीत जिसका शीर्षक है – हांगकांग वैसा ही है जैसा सालों पहले था।
गीत के बोल हैं —100 सालों के संघर्ष भरे इतिहास के बाद भी हांगकांग वैसा ही है जैसा पहले था। ड्रैगन दीप अब भी उस के द्वार के ऊपर लटका हुआ है। 100 सालों का इतिहास बीत गया। हांगकांग बैसा ही है जैसा पहले था। शांग च्यांग नदी अब भी पैसे ही बह रही है जैसे पहले बहती थी।
हांगकांग का क्षेत्रफल केवल 1100 वर्ग किलोमीटर का है। लेकिन उसे बड़े झंझावातों का सामना करना पड़ा है। अब हांगकांग वासियों के अथक प्रयास से और मुख्यभूनि चीन के सभी लोगों और सरकार की शुभकामनाओं से हांगकांग का अदभुत विकास हुआ है और समृद्धि का वहां राज्य फैल रहा है।
सड़कों पर चौबीसों घंटे कारें फिसलती हैं, वहां कभी अंधेरा नहीं होता, रात को सड़कों पर चमकती कारें हांगकांग के गले में हीरों के चमकते हार की मानिंद दिखाई पड़ती हैं। आधुनिक स्टेडियम और तकनीकी विकास लोगों की आंखों को चौंधिया देता है। मनोरंजनपूर्ण डिस्नीलैंड बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेरता है। सुंदर विक्टोरिया समुद्रतट और व्यस्त शापिंग माल लोगों के जीवन के लिए और यात्रा के लिए अच्छी जगहें हैं। इस पर एक गीत बना है जिसका शीर्षक है—ड्रैगन की संतान।
गीत 3 ड्रैगन की संतान
दोस्तो, अब सुनिए चीन के थाएवान प्रांत के प्रसिद्ध गायक वांग ली हुन द्वारा गाया गया एक गीत जिस का शीर्षक है--ड्रैगन की संतान।
दस साल कितनी जल्दी बीत गए । मुख्यभूमि चीन के एक भाग के रूप में हांगकांग और मुख्यभूमि चीन के बीच सांस्कृतिक आवाजाही और संपर्क दिन-ब-दिन विकसित हो रहा है।
|