• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-03 14:22:01    
भारतीय संवाददाता की नज़र में छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग

cri

तिब्बत अपने सुन्दर प्राकृतिक दृश्यों और रंगबिरंगी संस्कृति व विविधतापूर्ण रीति-रिवाज़ों से लोगों को लुभाता आया है । तिब्बत को देखने और तिब्बत की यात्रा करने की चीन के भीतरी इलाके के लोगों समेत विभिन्न देशों के लोगों में भारी जिज्ञासा है ।

आप जानते ही होंगे कि गत वर्ष की पहली जुलाई से चीन के छिंगहाई प्रांत और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश को जोड़ने वाले छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग पर यातायात शुरू हो गया है । इस के बाद से लेकर अब तक एक साल बीत चुका है । एक साल में छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग एक वर्ष की चारों ऋतुओं की कड़ी परीक्षा में खरा उतरा है । विश्व के विभिन्न स्थलों से आए लोग इस रेल मार्ग के जरिए तिब्बत स्वायत्त प्रदेश आ-जा रहे हैं । तिब्बत दुनिया भर के पर्यटकों की नज़र का तारा बना हुआ है ।

गत वर्ष की पहली जुलाई को राजधानी पेइचिंग से ल्हासा तक पहुंचने वाली प्रथम रेल गाड़ी पर विश्व का ध्यान केंद्रित हुआ था । आप नहीं जानते होंगे कि इस प्रथम रेल गाड़ी में एक भारतीय पत्रकार सुश्री पल्लवी अय्यर भी संवाददाता दल की एक सदस्या के रूप में सवार थीं । इस की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगा था क्यों कि इस ऐतिहासिक घटना में भाग लेना जीवन भर एक अविस्मरणीय याद के रुप में उन के साथ रहेगा ।

सुश्री पल्लवी चीन स्थित भारतीय समाचार पत्र द हिंदू की स्थाई संवाददाता हैं । चीन में रहने के पांच वर्षों के दौरान उन्होंने चीन के अनेक क्षेत्रों का दौरा किया है । उन्होंने कहा कि तिब्बत की यात्रा सब से यादगार यात्रा रही है । छिंगहाई-तिब्बत रेल गाड़ी पर सफर करना उन के लिए बिलकुल एक नया अनुभव था । तिब्बत पहुंचने के बाद उन्होंने नज़दीक से तिब्बती जनता से बातचीत की और अपनी आंखों से आज के तिब्बत को देखा ।

हाल ही में मैंने सुश्री पल्लवी के साथ टेलिफ़ोन पर बातचीत की है। उन्होंने अपने तिब्बत यात्रा के अनुभव सुनाए । तो आज के इस कार्यक्रम में आप सुनिए उन के साथ हुई इस बातचीत के मुख्य अंश ।

बातचीत---

दोस्तो, विश्व की छत कहलाने वाला तिब्बत एक सुन्दर क्षेत्र ही नहीं, लोगों के दिल में बसा एक पवित्र स्थल भी है । तिब्बत जाने के बाद आप को महसूस होगा कि आप स्वर्ग में पहुंच गये हैं । सुश्री पल्लवी ने कहा कि वे बार-बार तिब्बत की यात्रा करने की इच्छुक हैं । मेरा विचार भी उन के जैसा ही है । सच कहूं, तो चीन का तिब्बत हमेशा लोगों को आकृष्ट करता है । यहां आप स्वच्छ वायु में सांस ले सकते हैं , स्वच्छ पानी पी सकते हैं और सब से नीला आकाश देख सकते हैं । स्वर्ग से सब से नज़दीक वाला तिब्बत सचमुच एक पवित्र स्थल है । अनेक लोगों का कहना है कि अगर आप एक बार तिब्बत गए, तो तिब्बत सदैव आप की याद में ताज़ा रहेगा। दोस्तो, अगर आप को मौका मिले, तो तिब्बत का दौरा जरूर करने आएं। आप को जरूर वहां शांति का एहसास होगा ।