• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-02 16:59:06    
चीन वाहन-प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए और कड़ा कदम उठाएगा

cri

चीन के प्रमुख पत्र जन-दैनिक की रिपोर्ट के अनुसार पहली जुलाई से ही चीन देश भर में वाहन-प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए और कड़ा कदम उठाएगा । इस दिन से बनने वाली नयी किस्म की लघु वाहनों को वाहन-प्रदूषण के संबंधित मापदंड के अनुरूप होना चाहिए। एक साल के बाद इस मापदंड का उल्लंघन करने वाली वाहनों की बिक्री बंद कर दी जाएगी ।

सूत्रों के अनुसार नया मापडंद यूरोप के नम्बर तीन निकासी मापदंड के बराबर है, जिस की पुष्टि 2005 में की गई थी । अधिकांश चीनी वाहन निर्माण कारोबारों ने नए मापडंद के अनुसार वाहनों का उत्पादन शुरू किया है, ये वाहन बाज़ार की मांग को पूरा कर सकते हैं । पेइचिंग और क्वांग चो दो शहरों में वाहन-प्रदूषण निकासी के नए मापडंद का कार्यान्वयन किया गया है, जिस के समाज और पर्यावरण के क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं।

गत वर्ष के अंत तक, चीनी नागरिक वाहनों की संख्या करीब पांच करोड़ तक पहुंच गई। ऊर्जा किफायत और पर्यावरण संरक्षण के लिए चीन ने तेल की खपत और वाहनों से प्रदूषित वस्तुओं की निकासी के क्षेत्र में और कड़ा मापडंद अपनाना शुरू किया है ।