चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो का अनुमान है कि वर्ष 2007 में कुल 30 लाख पर्यटक तिब्बत की यात्रा करेंगे।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि वर्ष 2006 की जुलाई से छिंगहाई रेलवे शुरू होने के बाद तिब्बत के पर्यटन के विकास को बढ़ावा मिला है। पर्यटकों की संख्या की वृद्धि के मद्देनज़र तिब्बत ने सिलसिलेवार कदम उठाए हैं ताकि पर्यटक तिब्बत की यात्रा खुशी से कर सकें।
आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2006 में तिब्बत की यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गई है।
|