चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 30 तारीख की शाम को हांगकांग प्रदर्शनी केन्द्र में बड़ी खुशी के साथ हांगकांग के विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों से भेंट की और महत्वपूर्ण बयान दिया।
श्री हू चिन थाओ ने कहा कि हांगकांग ने पिछले 10 सालों में जो रास्ता तय किया है वह एक अभूतपूर्व दौर है। एशिया वित्तीय संकट और सार्स की गंभीर स्थिति में, विशेष प्रशासनिक सरकार और विभिन्न जगतों के लोगों ने एक साथ मिलकर कठियाईयों का सामना किया और एकजुट होकर व लचीलेपन परिवर्तन की बेहतरीन गुणवत्ता का प्रदर्शन किया। चीनी केन्द्रीय सरकार विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार के कानून के मुताबिक प्रशासन चलाने का समर्थन करती है और हांगकांग के आर्थिक विकास से जुड़ी संबंधित सिलसिलेवार हितकारी नीतियों व कार्रवाईयों को बखूबी अंजाम दिया है और बेहतरीन सफलताए हासिल की हैं। व्यवहारिक अभ्यास ने साबित कर दिखाया है कि एक देश दो व्यवस्था की पृष्ठभूमि में हांगकांग ने अपनी पूर्व विशेषता व सर्वश्रेष्ठता कायम रखने के साथ, मातृभूमि चीन का प्रबल समर्थन भी हासिल किया है। श्री हू चिन थाओ ने आगे कहा हांगकांग का भविष्य और अधिक उज्जवल होगा, हांगकांग बन्धुओं के पास जो बुद्धि है वह हांगकांग की प्रबंधन क्षमता को पूरी तरह दर्शाएगी और हांगकांग के बेहतरीन निर्माण में सफल रहेगी।
|