पहली जुलाई को प्रकाशित हांगकांग व मकाओ के विभिन्न अखबारों ने अलग अलग तौर पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ के हांगकांग वापसी की 10वीं वर्षगांठ की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने और हांगकांग के विभिन्न तबकों के लोगों के दसवीं वर्षगांठ मनाने के गर्मागर्म माहौल पर रिपोर्टें दीं। लोकमत का मानना है कि पिछले 10 वर्षों में हांगकांग और भीतरी इलाकों ने एक साथ मिलकर चीनी राष्ट्र के पुनरुत्थान और विश्व के इतिहास में एक शानदार अध्याय जोड़ा है।
हांगकांग के अखबार वन ह्वेई बाओ ने अपनी समीक्षा में कहा कि हांगकांग की वापसी के पिछले 10 वर्षों में एक देश दो व्यवस्थाएं, हांगकांग वासियों द्वारा हांगकांग का प्रशासन और उच्च स्वशासन के उसूलों का कार्यान्वयन किया गया है, स्थिरता व समृद्धि को बरकरार रखा गया है। चीन की केंद्र सरकार हांगकांग में दीर्घकालीन समृद्धि व स्थिरता बरकरार रहने को देश के प्रशासन का नया विषय बनाएगी और हांगकांग के समाज के बुनियादी कानूनी रास्ते पर चलने को सुनिश्चित करेगी।
दा गो बाओ ने अपनी समीक्षा में कहा कि मातृभूमि के समर्थन के बिना हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र द्वारा बार बार मुसीबतों व धक्काओं को दूर करना असंभव है।
हांगकांग के अखबार शांग बाओ ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हांगकांग की उल्लेखनीय उपलब्धियों से साबित हुआ है कि एक देश दो व्यवस्थाएं की विचारधारा जीवंट शक्ति से ओतप्रोत है।
मकाओ दैनिक आदि मकाओ के प्रमुख अखबारों ने भी हांगकांग वापसी की 10वीं वर्षगांठ से संबंधित गतिविधियों की रिपोर्टें दीं और एक देश दो व्यवस्थाएं के सफलतापूर्ण कार्यान्वयन का उच्च मूल्यांकन किया।
|