• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-01 16:00:40    
हांगकांग की मातृभूमि की गोद में वापसी की 10वीं वर्षगांठ मनाने का समारोह

cri

हांगकांग की वापसी की 10वीं वर्षगांठ यानी हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के तीसरे सत्र की सरकार के पद ग्रहण रस्म पहली जुलाई को हांगकांग के सम्मेलन व प्रदर्शनी हॉल में भव्य रुप से आयोजित की गयी।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महा सचिव, चीनी राष्ट्राध्यक्ष और चीनी केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष हू चिन थाओ ने सम्मेलन में भाग लिया और भाषण भी दिया। श्री हू चिन थाओ ने हांगकांग की मातृभूमि की गोद में वापसी के 10 वर्षों में प्राप्त उपलब्धियों का उच्च मूल्यांकन किया। उन्होंने बलपूर्वक कहा कि एक देश दो व्यवस्थाएं के महान कार्य के लिए हांगकांग की मातृभूमि की गोद में वापसी के पिछले 10 वर्षों के अनुभवों का रचनात्मक महत्व होता है। पिछले 10 वर्षों में सब से महत्वपूर्ण चार अनुभव हासिल हुए हैं, यानी एक देश दो व्यवस्थाएं के उसूल को चतुर्मुखी व सही ढंग से समझकर कार्यान्वित करना चाहिए , बुनियादी कानून के अनुसार काम करने पर टडे रहना , हांगकांग के आर्थिक विकास और आम जनता के जीवन के सुधार पर कायम रहना, और हांगकांग में सामंजस्यपूर्ण व स्थिर समाज की रक्षा करने पर कायम रहना हो ।

श्री हू चिन थाओ ने बताया कि एक देश दो व्यवस्थाएं उसूल को कार्यान्वित किया जाने से ही हांगकांग के देशबंधुओं को ठोस कल्याण लाया जा सकता है। हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र का बुनियादी कानून हांगकांग में दीर्घकालीन समृद्धि व स्थिरता की कानूनी गारंटी है और कानून के अनुसार हांगकांग का प्रशासन करने का कानूनी आधारशिला भी है।

श्री हू चिन थाओ ने बताया कि अर्थतंत्र का विकास करना और जनता के जीवन का सुधार करना हांगकांग का सब से महत्वपूर्ण मुद्दा है। सामंजस्यपूर्ण व स्थिर समाज की रक्षा करना हांगकांग में अर्थतंत्र का विकास व जनजीवन का सुधार करने की बुनियादी मांग है।

श्री हू चिन थाओ ने यह दोहराया कि चीन की केंद्र सरकार दृढ़ता से एक देश दो व्यवस्थाएं , हांगकांग वासियों द्वारा हांगकांग पर प्रशासन और उच्च स्वशासन के उसूल का कार्यान्वयन करती रहेगी, हांकगां विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के बुनियादी कानून के अनुसार काम करती रहेगी, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक और सरकार द्वारा कानून के अनुसार प्रशासन का पूरा समर्थन करती रहेगी, और हांगकांग के आर्थिक विकास, जनजीवन का सुधार करने, लोकतंत्र को आगे बढ़ाने, भीतरी इलाकों के साथ हांगकांग के आदान प्रदान व सहयोग को प्रेरित करने और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के विदेशों के साथ आदान प्रदान करने का सक्रिय समर्थन करती रहेगी।

पहली जुलाई के सम्मेलन में, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के तीसरे सत्र के प्रमुख प्रशासक श्री जडं यन छ्वान, प्रमुख सरकारी अधिकारियों तथा प्रशासनिक सभा के सदस्यों ने अलग अलग तौर पर पद ग्रहण की शपथ ली।