• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   Jul 23th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-01 15:47:00    
हांगकांग की वापसी की दसवीं वर्षगांठ के उललक्ष्य में भव्य समारोह हुआ

cri
 

हांगकांग की मातृभूमि की गोद में वापसी की दसवीं वर्षगांठ मनाने का समारोह तथा हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की तीसरे सत्र की सरकार के पद ग्रहण की शपल रस्म पहली जुलाई को हांगकांग के सभा व प्रदर्शनी केन्द्र में धूमधाम के साथ आयोजित हुए । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महा सचिव , राष्ट्राध्यक्ष तथा केन्द्रीय सैनिक आयोग के अध्यक्ष हु चिनथाओ ने समारोह में अहम भाषण दिया ।

पहली जुलाई 1997 को चीन सरकार ने हांगकांग पर अपनी प्रभुसत्ता का उपभोग करना बहाल किया और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की औपचारिक स्थापना की गई । आज पहली जुलाई को हांगकांग में हांगकांग की वापसी की दसवीं वर्षगांठ मनाने का समारोह हुआ । समारोह स्थल प्रदर्शनी केन्द्र बड़े भव्य रूप से सुसज्जित हुआ । केन्द्र के बीचोंबीच अध्यक्ष मंच के ऊपर चीनी राष्ट्र ध्वज और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र का झंडा लटकाए गए । सुबह नौ बजे , समारोह ओजस्वी राष्ट्रीय धुन के बीच शुरू हुआ । हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक श्री जङ यनछ्वान ने सर्वप्रथम मंच पर खड़े हो कर पद ग्रहण की शपल ली और चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने शपल के रस्म का निरीक्षण किया । श्री जङ यनछ्वान के बाद हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के तीसरे सत्र की सरकार के प्रमुख अफसरों और प्रशासनिक सभा के संसदों ने भी शपल ली ।

समारोह में उपस्थित 2000 लोगों के जोशीली तालियों के बीच श्री हु चिनथाओ ने भाषण दिया । अपने भाषण में उन्हों ने कहा कि मातृभूमि में हांगकांग की वापसी के दस साल एक असाधारण दशक रहे । पिछले दस सालों में केन्द्रीय सरकार ने एक देश दो व्यवस्थाएं वाले सिद्धांत , हांगकांग वासियों द्वारा हांगकांग पर प्रशासन तथा उच्च स्वशासन की नीति का ठोस रूप से पालन किया और हांगकांग बुनियादी कानून की कड़ाई से पालन करते हुए काम किया और दृढ़ता के साथ हांगकांग की स्थिरता व समृद्धि की रक्षा की है । पिछले दस सालों में हांगकांग के विभिन्न कार्यों में भारी प्रगति हुई और भीतरी इलाके के साथ आदान प्रदान व सहयोग गहरे हो गए हैं और विदेशों के साथ आवाजाही बढ़ती गयी है। श्री हु चिनथाओ ने कहाः

आज , हांगकांग में सामाजिक स्थिरता बनी रही , आर्थिक समृद्धि बढ़ी , लोकतंत्र का विकास हुआ , जनजीवन अमनचैन रहा । हर क्षेत्र में फलता फूलता नजारा नजर आया । तथ्यों से निर्विवाद रूप से साबित हुआ है कि एक देश दो व्यवस्थाएं का सिद्धांत बिलकुल सही है । हांगकांग बंधु हांगकांग के अच्छे प्रबंधन व निर्माण में विवेकतापूर्ण है और सक्षम हैं। महान मातृभूमि हांगकांग की समृद्धि व स्थिरता की पुख्ता पृष्ठभूमि है।

अपने भाषण में हु चिनथाओ ने इस पर बल दिया कि एक देश दो व्यवस्थाएं वाले कार्य के लिए हांगकांग की वापसी के दस सालों के अनुभवों का सृजनात्मक महत्व होता है । दस सालों में जो सब से अहम अनुभव प्राप्त हुए , वे चार पहलुओं में है , यानी संपूर्ण व सटीक रूप से एक देश दो व्यवस्थाएं सिद्धांत को समझने तथा पालने पर कायम रहना चाहिए , कड़ाई से बुनियादी कानून का पालन करना चाहिए , केन्द्रीय शक्ति से हांगकांग के आर्थिक विकास व जन जीवन के सुधार को बढाना चाहिए और हांगकांग की सामाजिक तालमेल व स्थिरता की दृढ़ रक्षा करन चाहिए। श्री हु चिनथाओ ने कहाः

एक देश दो व्यवस्थाएं एक समूची अवधारणा है , एक देश के तहत केन्द्र के कानूनी अधिकारों का समर्थन किया जाना चाहिए , देश की प्रभुसत्ता , एकीकरण व सुरक्षा की हिफाजत की जाए । हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के कानून से याफ्त उच्च स्वशासन के अधिकार की गारंटी की जाए , प्रमुख प्रशासक व सरकार के कानूनी प्रशासन का समर्थन किया जाए । इसी से एक देश दो व्यवस्थाएं की श्रेष्ठता ही उजागर हो सकती है और हांगकांग बंधुओं के लिए ठोस कल्याण लाया जा सकता है।

श्री हु चिनथाओ ने कहा कि हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र का बुनियादी कानून हांगकांग की दीर्घकालीन स्थिरता व समृद्धि का कानूनी गारंटी है , कानून के मुताबिक हांगकांग पर प्रशासन का आधार है । हांगकांग में इस कानून के सर्वोच्च कानून स्थान की रक्षा की जानी चाहिए और बुनियादी कानून के मुताबिक काम किया जाना चाहिए ।

श्री हु चिनथाओ ने कहा कि एक देश दो व्यवस्थाएं कार्य को आगे बढ़ाने में केन्द्रीय सरकार , हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र तथा व्यापक हांगकांग वासियों के समान प्रयासों की आवश्यकता है । उन्होंने कहाः

केन्द्रीय सरकार अविचल रूप से एक देश दो व्यवस्थाएं , हांगकांग वासियों द्वारा हांगकांग पर प्रशासन व उच्च स्वशासन की नीति का कार्यान्वयन करेगी, कड़ाई से बुनियादी कानून का पालन करते हुए पूरी शक्ति से हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक व सरकार के कानून पर आधारित प्रशासन का समर्थन करेगी और पूरी शक्ति से हांगकांग के आर्थिक विकास , जनजीवन सुधार , लोकतंत्र के विकास तथा भीतरी इलाकों के साथ उस के विभिन्न सहयोग का समर्थन करती रहेगी । केन्द्रीय सरकार का लक्ष्य है कि हांगकांग बेहतर हो , उस का भविष्य और बेहतर होगा , हांगकांग बंधु अच्छे हों , उन के कल और अच्छे होंगे।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040