30 तारीक को प्रकाशित हांगकांग के अखबारों ने चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ द्वारा 29 तारीख को हांगकांग में भाग लेने वाली विभिन्न कार्यवाहियों का उच्च मूल्यांकन किया। लोकमत के अनुसार पहले दिन की हांगकांग यात्रा पर श्री हू चिनथाओ ने जो भाषणा दिया है , उस से हांगकांग व हांगकांग वासियों के प्रति चीन की केंद्रीय सरकार का बड़ा ख्याल जाहिर हो गया है।
वन हुई अखबार ने अपनी टिप्पणी में कहा कि श्री हु चिनथाओ की जनता का ख्याल रखने पर सामन्जस्यपूर्ण समाज बनाने की घारणा हांगकांग की नीति में पूर्ण रूप से अभिव्यक्त हो गयी है।
छंग अखबार की टिप्पणी ने कहा कि चीन की केंद्र सरकार ने हांगकांग का जो पुरजोर समर्थन किया है , इस से केंद्र सरकार पर हांगकांग लोगों का विश्वसन भी मजबूत हुआ।
टा कोंग अखबार ने टिप्पणी देकर कहा कि हांगकांग के वापस होने के 10 सालों में चीनी केंद्रीय सरकार को हांगकांग लोगों पर विश्वास बना हुआ है। सभी नीतियां हांगकांग वासियों की हितों से मेल खाती हैं। जिस से हांगकांग वासियों और चीनी केंद्र सरकार के बीच आपसी विश्वास के लिए मजबूत आधार बनाया गया है।
|