• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-30 18:32:26    
विदेशों में स्थित चीनी दूतावासों और चीनी मूल के व्यक्तियों ने हांगकांग की वापसी की दसवीं वर्षगांठ की खुशियां मनायीं

cri
इधर के दिनों में विदेशों में स्थित चीनी दूतावासों और प्रवासी चीनियों व चीनी मूल के व्यक्तियों ने मातृभूमिक की गोद में हांगकांग की वापसी की दसवीं वर्षगांठ की खुशियां मनाने के लिए क्रमशः गतिविधियां चलायीं।

चेक स्थित चीनी दूतावास के कार्यवाहक राजदूत श्री थाओ वन श्वे ने 29 तारीख को हांगकांग की वापसी की सदवीं जयंती की खुशियां मनाने के लिए सत्कार समारोह आयोजित किया । उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में एक देश दो व्यवस्थाओं की नीति हांगकांग में सफल रही है, वहां उच्च स्तरीय स्वशासन का सर्वांगीर्ण रूप से कार्यान्वयन किया जा रहा है । हांगकांग में सामाजिक स्थिरता और आर्थिक समृद्धि बनी रही है ।

अमरीका के दक्षिण कालिफ़ोनिया स्टेट में रहने वाले चीनी मूल के व्यक्तियों ने फिलहाल लोस अंजेल्स में बडी संगोष्ठी आयोजित कर हांगकांग की वापसी की दसवीं जयंती की खुशियां मनायीं । चीनी मूल वाले व्यक्तियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि वापसी के पिछले दस वर्षों में हांगकांग ने मातृभूमि के समर्थन से भारी आर्थिक समृद्धि प्राप्त की, यह सर्वमान्य बात है । उन्हें आशा है कि एक देश दो व्यवस्थाओं वाली नीति के हांगकांग में सफलतापूर्वक लागू किये जाने से थाईवान सवाल के समाधान के लिये एक आदर्श मिसाल पेश की जाएगी । मातृभूमि का पुनरेकीकरण और चीनी राष्ट्र का पुनरुत्थान विदेशों में रह रहे चीनी मूल वाले व्यक्तियों की समान अभिलाषा है ।