• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-30 16:44:59    
श्री हू चिनथाओ ने हांगकांग तैनात चीनी जन मुक्ति सेना का निरीक्षण किया

cri
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव, चीनी राष्ट्राध्यक्ष और चीनी केंद्रीय फौजी आयोग के अध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 30 तारीख की सुबह हांगकांग के आंछ्वानचो नौ सैनिक अड्डे पहुंच कर हांगकांग में तैनात चीनी मुक्ति सेना का निरीक्षण किया ।

सुबह दस बजे से निरीक्षण रस्म शुरू हुई । श्री हू चिनथाओ ने एक हज़ार नौ सौ अफसरों व सैनिकों से गठित सलामी दस्ते, थल , नौ  व वायु सेनाओं की टुकड़ियों और बख्तरबंद सैनिकों तथा हैलिकाप्टर सैनिकों का निरीक्षण किया ।

इस के बाद श्री हू चिन थाओ ने हांगकांग तैनात चीनी जन मुक्ति सेना के अफ़सरों से मुलाकात की और आशा जतायी कि हांगकांग में तैनात चीनी जन मुक्ति सेना विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के बुनियादी कानून, तैनाती कानून और विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के अन्य कानूनों का संजीदगी से पालन करती रहेगी, हांगकांग के और उज्ज्वल भविष्य के लिए और ज्यादा योगदान करेगी ।

इसी दिन सुबह श्री हू चिन थाओ ने चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष श्री तोंग ची ह्वा से मुलाकात की । उन्होंने कहा कि हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रथम प्रमुख प्रशासक के रूप में श्री तोंग ची ह्वा ने हांगकांग में एक देश दो व्यवस्थाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए बड़ी रचनात्मक कोशिश की थी । उन्हें आशा है कि श्री तोंग ची ह्वा हांगकांग पर लगातार ध्यान देकर देश के विकास व प्रगति के लिए निरंतर अपनी बुद्धि व शक्ति प्रदान करेंगे ।