• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-30 16:21:30    
हांगकांग में बदलाव होने और बदलाव न होने का दस वर्ष

cri

तीस जून 1997 के 23 बजकर 59 मिनट पर जब ब्रिटेन का राष्ट्रीय झंडा हांगकांग के वान च्येय सम्मेलन प्रदर्शनी केंद्र हाल में खड़े खंभे से धीरे धीरे उतारा जा रहा था , तो चीन का पांच सितारों वाला राष्ट्रीय झंडा साथ साथ दूसरे खंभे पर धीरे धीरे फहराया जा रहा था , इस का मतलब यह है कि हांगकांग पर ब्रिटेन का सौ सालों से अधिक समय चले उपनिवेशी शासन समाप्त हो गया है और हांगकांग एक नये युग में प्रविष्ट होने लगा है । आज मातृभूमि की गोद में हांगकांग की वापसी हुए दस साल हो चुके हैं । पिछले सालों में हांगकांग बदलाव होने और बदलाव न होने के दौर से गुजरा था । 

मातृभूमि की गोद में हांगकांग की वापसी से पहते चीन की केंद्र सरकार ने यह गम्भीर वचन दिया है कि हांगकांग में एक देश दो व्यवस्थाएं लागू की जायेगी , हांगकांग की मौजूदा सामाजिक , आर्थिक व कानूनी व्यवस्थाओं और जीवन तौर तरीकों में कोई बदलाव नहीं आयेगा । इस वचन की अभिव्यक्ति हांगकांग के बुनियादी कानून में पूर्ण रूप से की गयी है । हांगकांग के बुनियादी कानून के अनुसार हांगकांग विशेष प्रशासनीक क्षेत्र स्वयं आर्थिक नीति व वित्तीय बजट तैयार कर सकता है , उसे मुक्त एक्सचेंज वाला हांगकांग डालर जारी करने , निम्न कराधान प्रणाली और मुक्त आर्थिक व्यवस्था लागू करने की छूट भी है ।

वापसी के बाद हांगकांग में बुनियादी तौर पर ब्रिटेन के शासन काल की कानूनी व्यवस्था बरकरार रही है , जिस में केवल कुछ उपनिवेशी कानूनी धाराओं को हटा दिया गया है या संशोधित किया गया है । इस बात की चर्चा में हांगकांग की कानून निर्माण परिषद की अध्यक्षा सुश्री रिटा फान शू लाइ थाइ ने कहा कानूनी व्यवस्था के संदर्भ में हांगकांग में वापसी से पहले जो कानून धाराएं लागू थीं , उन का अधिकांश भाग वापसी के बाद बरकरार रहा है , केवल बहुत कम धाराएं बुनियादी कानून की धाराओं के अनुरूप नहीं हैं , संशोधित हो गयी ।

वापसी के बाद हांगकांग में अपरिवर्तनीय आर्थिक व कानूनी व्यवस्थाओं से हांगकांग का विश्व वित्त , जहाजरानी और व्यापार के केंद्र का स्थान बना हुआ है , साथ ही हांगकांग की प्रतिस्पर्द्धा शक्ति भी उत्तरोत्तर मजबूत भी हो गयी है । हांगकांग की एक पूंजी निवेश कम्पनी में कार्यरत श्री लुदविक रिचेकोर ने कहा कि हांगकांग की संपूर्ण कानूनी व्यवस्था उन के कार्य के विकास के लिये फायदेमंद है । उन का कहना है कि हांगकांग में अभी राष्ट्र मंडल की कानूनी व्यवस्था लागू हो रही है , जबकि राष्ट्र मंडल की कानूनी व्यवस्था बहुत सुव्यवस्थि है । इसलिये वह हांगकांग के उच्च स्तरीय मुक्त विकास में समर्थन व प्रबंधन की बड़ी भूमिका निभाती है । इसी मुक्त कानूनी ढांचे तले हांगकांग के अर्थतंत्र का मुक्त विकास हो गया है , जिस से हांगकांग विश्व में सब से मुक्त आर्थिक समुदाय का रूप ले चुका है ।

घुड़दौड़ देखना अधिकतर हांगकांग वासियों के लिये जीवन का एक अभिन्न अंग है । हांगकांग घुड़दौड़ कम्पनी के विकास मामलात के कार्यकारी महा प्रबंधक किम के दब्ल्यू माक ने हमारे संवाददाता से कहा कि वापसी के पिछले दस सालों में हांगकांग में घुड़दौड़ का स्तर पहले से उन्नत हो गया ही नहीं , बल्कि अंतर्राष्ट्रीय जगत में उस का प्रभाव भी बड़ा हो गया है । अब घुड़दौड़ हांगकांग का सब से बढ़िया नाम कार्ड बन गयी है । 

हांगकांग की घुड़दौड़ एक विशेषता वाली गतिविधि मानी जाती है । हांगकांग की वापसी के बाद एक संपदा मंच हुआ था । इस मंच के संयोजकों ने विशेष तौर पर घुडदौड़ अखाडे में यह मंच आयोजित करने का फैसला किया । क्योंकि उन का विचार है कि जब इस अखाड़े को देखा जायेगा , तो पता चलेगा कि यह हांगकांग ही है ।

वापसी के पिछले दस सालों में हांगकांग में आर्थिक व कानूनी व्यवस्थाओं और जीवन तौर तरीकों में कोई बदलाव नहीं आया है , पर हांगकांग की मौजूदा स्थिति काफी सुधर गयी है । पिछले दस सालों में हांगकांग का आर्थिक विकास तेजी से होता गया है , देश के प्रति हांगकांग वासियों की मान्याता लगातार बढ़ती गयी है । वर्तमान में हांगकांग के उत्पादन शुन्य सीमा शुल्क से मुख्य भूमि के विशाल बाजार में प्रवेश कर सकते हैं । लाखों साधारण हांगकांग वासी , जिन में डाक्टर , अकाउटैंट और वकील भी शामिल हैं , अपने व्यवसाय के लिये मुख्य भूमि में चले गये हैं ।

वापसी के पिछले दस सालों में हांगकांग और मुख्य भूमि का सम्पर्क पहले से और अधिक घनिष्ट हो गया है । हांगकांग वासियों का आम विचार है कि केंद्र सरकार के समर्थन , तेज विकसित भीतरी क्षेत्रीय अर्थतंत्र और हांगकांग वासियों के प्रयासों के जरिये हांगकांग का भविष्य और उज्जवल होगा ।