|
|
(GMT+08:00)
2007-06-29 17:05:20
|
छिंगहाई-तिब्बत रेल लाइन कंपनी ने कहा कि रेल लाइन पर दुर्घटना घटित होने की रिपोर्ट निराधार है
cri
चीनी अखबार जन-दैनिक के अनुसार चीनी छिंगहाई-तिब्बत रेल लाइन कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हाल ही में उत्तर पश्चिमी चीन के शहर शीनींग में कहा कि इधर के समय कुछ विदेशी माध्यमों ने यह रिपोर्ट दी है कि छिंगहाई-तिब्बत रेल लाइन के खुलने के एक साल में हुई दसेक भारी यातायात दुर्घटनाओं व हताहतों को छिपाया गया है । उक्त रिपोर्टें बिल्कुल निराधार हैं ।
छिंगहाई तिब्बत रेल लाइन कंपनी के उप डाइरेक्टर श्री जू शिन ह्वा ने सिंह्वा समाचार एजेंसी के संवाददाता को इंटरव्यू देते समय कहा कि छिंगहाई-तिब्बत रेल लाइन के खुलने के इधर के एक साल में पठारीय वातावरण में पर्यटकों की सुरक्षित की गारंटी की गयी है । इस दौरान कोई यातायात दुर्घटना और किसी पर्यटक के हताहत होने की घटना नहीं हुई है। और साथ ही रेल लाइन पर कार्यरत कर्मचारियों की एल्पाईन रोग से मृत्यु या निर्माण में हताहत होने की घटना भी घटित नहीं हुई हैं ।
|
|
|