• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   Jul 24th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-10 16:06:59    
सी.आर.आई हिन्दी कार्यक्रमों पर पत्र उद्धरण

cri

कोआथ बिहार के सुनील केशरी का पत्र । उन्हों ने अपने इस पत्र में कहा कि आज का तिब्बत कार्यक्रम सुना , जिस में वेंकत भैया और शाओथांग दीदी ने तिब्बत में यातायात के विकास के बारे में काफी अच्छी और ठोस जानकारी दी गई है , वाकई पहली जुलाई का तिब्बती लोगों के जीवन में सुन्हरा अवसर आया , जब रेल लाइन चालू हुआ है । इस रेल लाइन के शुरू होने से तिब्बती लोगों का रास्ता और भी सुगन हो गया है । कार्यक्रम शानदार था , सुन्दर कार्यक्रम के लिए सी .आर .आई परिवार को हार्दिक बधाई ।

21 जुलाई को चीनी अल्पसंख्यक जाति कार्यक्रम में काश्गर के श्री अबलीस और उन की पत्नी के बारे में बताया गया कि अकसर लोगों की मदद करना और सेवा प्रदान करना अबलीस और उन की पत्नी की आदत बन गयी है , वे हर गरीब को मदद देते है, दवा मुहिया कराते हैं , यहां तक कि बड़े इलाज के लिए शहर ले जा कर आपरेशन भी करा देते हैं। मानवता के ईश्वर ऐसे इंसान होते हैं , जो दूसरों की मदद करने के लिए इतना तत्पर रहते है । कार्यक्रम बहुत अच्छा लग रहा है ।

लक्ष्मी नगर दिल्ली के शाहिद आजमी का पत्र । शाहिद आजमी हमारे पुराने श्रोता है और सी .आर .आई के प्रचार प्रसार के लिए हमेशा कोशिश कर रहे हैं , इस समय वे हिन्दुस्तान एक्सप्रेस के स्पोर्ट रिपोर्टर भी है । अपने पत्र में उन्हों ने कहा कि वे पेइचिंग ओलिंपिक पर अपने समाचार पत्र में विशेष रिपोर्ट लिखता हूं । आप को जो समाचार पत्र भेजा है , उस का नाम हिन्दुस्तान एक्सप्रेस है , यह भारत में ऊर्दू का सब से बड़ा समाचार पत्र है । इस दैनिक समाचार पत्र में खेल का मैं मुख्य संवाददाता हूं , मैं ने योजना बनायी है कि भारतीय पाठकों को पेइचिंग ओलिंपिक के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी दी जाए , इस के लिए आप की सी .आर .आई वेबसाइट मेरी मदद कर रही है । साथ ही आप का खेल कार्यक्रम भी । इस पेपर में मैं ने पेइचिंग ओलिंपिक के मैस्कोट की पूरी जानकारी दी है ।

श्री शाहिद आजमी ने आगे कहा कि जब मैं पेइचिंग में था , तो सी .आर.आई की बिल्डिंग ने मेरा दिल जीत लिया था , इसलिए इस लेख में सी .आर .आई बिल्डिंग को सब से ऊपर स्थान पर रखा गया । मैं कोशिश करता हूं कि सी .आर .आई का प्रचार प्रसार इसी प्रकार से करूं, जिस से श्रोताओं की संख्या बढ़ सके । मेरा एक प्रयास है ।

शाहिद आजमी भाई का पत्र और ऊर्दू अखबार पा कर हमें बड़ी खुशी हुई है , आप ने सी .आर .आई व पेइचिंग ओलिंपिक के बारे में प्रचार प्रसार की भरसक कोशिश की है , जिस से और ज्यादा भारतीय लोगों को पेइचिंग ओलिंपिक और सी .आर .आई के बारे में ठोस जानकारी मिल सकती है । आप की इस प्रकार की कोशिश के लिए आप को कोटि कोटि धन्यावाद । आशा है कि आप के निरंतर प्रयासों का बेहतर परिणाम निकलेगा ।

रांची झाड़खंड के अनिल हेमरोम का पत्र आप के सामने है , उन्हों ने अपने पत्र में हमें बताया कि मैं 2001 से सी .आर .आई हिन्दी सेवा सुनता आ रहा हूं । मैं एक सड़क के किनारे छोटा मोटा होटल चलाता हूं । और हिन्दी के अलावा दिन भर अंग्रेजी भाषा का प्रोग्राम भी सुनता हूं । मैं एफ एम पर चीनी संगीत बड़े चाव से सुनता हूं । मैं चीनी भाषा न समझ पाता हूं , न बोल पाता हूं , पर रेडियो पर चीनी संगीत बड़े रूचि के साथ सुनता हूं । इसलिए चीनी रेडियो पर हर समय चीनी संगीत कार्यक्रम सुनता रहता हूं । मैं आप से अनुरोध कर रहा हूं कि मेरे लिए आप श्रोता वाटिका हिन्दी पत्रिका और इंगलिश की कोई पत्रिका आप के पास उपलब्ध है , तो वह मुझे भेजने की कोशिश करें । आप का प्रसारण झाड़खंड में साफ और मधुर सुनाई पड़ता है और सब से बड़ी बात तो यह है कि आप तक पत्र भेजने में हमें कोई डाक मूल्य नहीं अदा करना पड़ता है । इस किस्म का रेडियो चैनल , जो श्रोताओं के पत्र का डाक मूल्य भी रेडियो ही उठाए , ऐसा विश्व में मात्र चीन देश का है , दूसरा कोई देश ऐसी सुविधा नहीं देता है ।

सुनील हेमरोम जी , सब से पहले आप को शुभकामना भेजता हूं कि आप का होटल और अच्छी तरह चल रहे और आप का जीवन उत्तरोत्तर खुशहाल रहे । हमें यह जान कर बड़ी खुशी हुई है कि आप को चीनी संगीत बहुत पसंद आया और अकसर रेडियो पर चीनी संगीत सुनते रहते हैं । हम ने आप का पता कम्प्यूटर लिस्ट में भर दिया है , जब श्रोता वाटिका निकलता है , तो जरूर आप को भेजा जाता है ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040