• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-28 19:04:58    
चीन ने जापान सरकार से यौन सेविका और चीनी श्रमिक सवाल का अच्छी तरह निपटारा करने का अनुरोध किया

cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 28 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन ने जापान सरकार से अनुरोध किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के आह्वान पर ध्यान दे कर इतिहास के प्रति जिम्मेदाराना रूख अपनाए और संजीदगी के साथ यौन सेविका सवाल का अच्छी तरह निपटारा करे ।

अमरीकी प्रतिनिधि सदन के विदेश मामलात की समिति ने 26 तारीख को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान द्वारा एशियाई देशों की महिलाओं को जबरन यौन सेविका बनाए जाने की निंदा करने वाला प्रस्ताव पारित किया और जापानी प्रधान मंत्री से यौन सेविका सवाल को लेकर क्षमा मांगने वाला वक्तव्य जारी करने का आग्रह किया । श्री छिन कांग ने इस के बारे में संवाददता के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि यौन सेविका सवाल पर चीन का रूख हमेशा से स्पष्ट रहा है । महिलाओं को जबरन यौन सेविका बनाना द्वितीय विश्व युद्ध में जापानी सैन्यवादियों द्वारा चीन समेत सभी आक्रमण के शिकार देशों में की गई गंभीर अपराधपूर्ण गतिविधियों में से एक है ।

28 तारीख को जापानी अदालत द्वारा द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान चीनी श्रमिकों को मुआवज़ा देने से इनकार करने की चर्चा में श्री छिन कांग ने कहा कि यौन सेविका सवाल की तरह चीनी श्रमिकों के साथ दुर्व्यवहार करना द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी सैन्यवादियों द्वारा की गई गंभीर अपराधपूर्ण कार्यवाहियों में से एक भी है । चीन सरकार ने जापान सरकार से इतिहास के प्रति जिम्मेदाराना रूख अपना कर इस सवाल का भी अच्छी तरह निपटारा करने का अनुरोध किया ।