• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-28 18:39:17    
राष्ट्राध्यक्ष की आशा: हांगकांग को ज्यादा सुंदर और विकसित बनाने के लिए हांगकांग विशेष प्रशासनीक क्षेत्र की सरकार हांगकांग लोगों के साथ कोशिश कर सकेगी

cri
चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हु चिन थाओ ने 27 तारीख की रात को पेइचिंग में आयोजित हांगकांग विशेष प्रशासनीक क्षेत्र स्थापित किए जाने की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित उपलब्धि मेले में भाग लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि हांगकांग को ज्यादा सुंदर और विकसित बनाने के लिए हांगकांग विशेष प्रशासनीक क्षेत्र की सरकार हांगकांग के लोगों के साथ कोशिश कर सकेगी।

27 तारीख को श्री हु चिन थाओ आदि नेताओं ने हांगकांग विशेष प्रशासन क्षेत्र की सरकार के प्रमुख प्रशासक श्री जन यिनचुअन के साथ मेला देखा । श्री हु चिन थाओ ने कहा कि पिछले 10 सालों में हांगकांग में एक देश दो व्यवस्थाओं की नीति जारी रही है। इस से हांगकांग का समाज, अर्थ व्यवस्था और हांगकांग लोगों के जीवन में बदलाव नहीं हुआ है। हांगकांग अब भी मुक्त बंदरगाह और अंतर्राष्ट्रीय वित्त, व्यापार का केंद्र है। इस के साथ ही हांगकांग का आर्थिक विकास हुआ है, लोगों के जीवन में सुधार आया है, लोकतंत्र भी विकसित हुआ है और चीन की मुख्य भूमि के साथ संबंध भी घनिष्ठ हुए हैं।

श्री हु चिन थाओ 29 तारीख को हांगकांग के चीन में लौटने की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में होने वाले समारोह और हांगकांग विशेष प्रशासनीक क्षेत्र की तीसरी सरकार के पद ग्रहण रस्म में भाग लेने के लिए हांगकांग जाएंगे।