• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-28 18:01:03    
छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग ने 13 लाख यात्रियों का सत्कार किया

cri

चीनी रेल मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों से पता चला है कि गत वर्ष की पहली जुलाई से लेकर इस वर्ष की मई के अंत तक छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग ने 13 लाख यात्रियों का सत्कार किया ।

छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग वर्तमान विश्व में सब से ऊंची और सब से लम्बी रेल लाइन है । उस पर यातायात शुरू होने के बाद के प्रथम साल में सरंजामों, व्यक्तियों और प्रबंधन की दृष्टि से देखा जाए तो इस मार्ग ने एक साल की चार ऋतुओं की कड़ी परीक्षा पास की है, एक ही साल में रेल गाड़ी, यात्रियों तथा रेल कर्मचारियों की कोई दुर्घटना नहीं हुई है। छिंगहाई-तिब्बत रेल गाड़ी की गति प्रति घंटा एक सौ किलोमीटर है, यह विश्व भर में पठार जमी बर्फ वाली जमीन पर रेल लाइन की गति का एक रिकॉर्ड है ।

छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग ने छिंगहाई प्रांत और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश को जोड़ा है। इन दोनों क्षेत्रों में ऐतिहासिक-सांस्कृतिक रीति-रिवाज़ और पठारी संसाधन प्रचुर मात्रा में हैं । यहां के पर्यटन संसाधन विश्व में अतुल्य है और ज्यादा से ज्यादा देशी विदेशी पर्यटकों को आकृष्ट कर रहा है । छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग पर यातायात शुरू होने के बाद हर रोज़ करीबन पांच हज़ार चीनी व विदेशी पर्यटकों का तिब्बत में आना-जाना होता है,और रोज़ाना कुल आठ यात्री रेल गाड़ियां इस मार्ग पर आती-जाती हैं । तिब्बत में प्रवेश करने वाले अधिकांश लोग पर्यटक हैं ।