• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-28 16:30:53    
अंतर्राष्ट्रीय जाने माने व्यक्तियों ने हांगकांग की वापसी का सकारात्मक मूल्याकन किया

cri


 आगामी एक जुलाई को चीन सरकार द्वारा हांगकांग पर अपनी सार्वभौमिकता की बहाली और चीनी हांगकांग विशेष प्रशासनीक क्षेत्र की विधित रूप से स्थापना की दसवीं वर्षगांठ होगी । एशियाई प्रशांत क्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय वित्त , व्यापार व पर्यटन का केंद्र होने के नाते मातृभूमि की गोद में वापसी के बाद हांगकांग में हुए परिवर्तनों पर अंतर्राष्ट्रीय जाने माने व्यक्तियों का ध्यान केद्रित हो गया है । 

अमरीकी डे ब्रोकिंगस इंस्टीट्यूट के अंतर्राष्ट्रीस संबंध व चीनी सवाल के अनुसंधानकर्ता प्रोफेसर श्री ली छंग ने कहा कि पिछले दस सालों में एक देश दो व्यवस्थाओं वाली नीति हांगकांग में लागू करने में अत्यंत सफल रहा है । 

उन का कहना है कि आम तौर पर कहा जाये , मेरा मानना है कि एक देश दो व्यवस्थाओं वाली नीति वास्तव में हांगकांग में बहुत सफल रही है , यह न केवल एक बाहरी पर्यक्षक विद्वान की हैसियत से मेरा विचार है , बल्कि बहुत से हांगकांग वासियों का मानना भी है ।

प्रोफेसर ली छंग ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में हांगकांग में बुनियादी लोकतंत्रता और सूचनाओं का खुलेपन सुरक्षित रखा हुआ है और हांगकांग का लोकतंत्र लगातार विकसित होता गया है । आर्थिक क्षेत्र की चर्चा में प्रोफेसर ली छंग ने बल देकर कहा कि पिछले दस सालों में हांगकांग का जो आर्थिक विकास हुआ है , वह मातृभूमि की गोद में वापसी से पहले विभिन्न जगतों के अनुमान से कहीं अधिक बेहतर है । होलैंड के हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय अदालत के चीनी नागरिकता प्राप्त न्यायाधीश श्री शह च्यु यूंग ने चीनी विदेश मंत्रालय के कानून सलाहकार की हैसियत से हांगकांग सवाल पर चीन ब्रिटेन वार्ता और चीनी व ब्रिटिश संयुक्त वक्तव्य तैयार करने की पूरी प्रक्रिया में भाग लिया है । उन्हों ने कहा कि तथ्यों से जाहिर है कि मातृभूमि की गोद में वापसी के पिछले दस सालों में हांगकांग नाना प्रकार की परीक्षाओं में खरा उतरा है और अंतर्राष्ट्रीय वित्त , व्यापार व जहाजरानी केंद्र का अपना स्थान बरकरार रखा हुआ है । इस की देन चीन सरकार द्वारा एक देश दो व्यवस्थाओं वाली नीति को बखूबी अंजाम दिये जाने को जाता है । 

न्यायाधीश श्री शह च्यु यूंग ने कहा कि हांगकांग का बुनियादी कानून चीन व ब्रिटेन के संयुक्त वक्तव्य के आधार पर तैयार हो गया है , इस बुनियादी कानून के विषय वस्तुओं ने उक्त संयुक्त वक्तव्य के विषयों की बिल्कुल अभिव्यक्ति की है , अतः यह बुनियादी कानून अविवादास्पत है ।

मातृभूमि की गोद में वापसी के बाद हांगकांग में जो सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं , उन्हें अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा सुनिश्चित किया गया है , शुरू में सुनने को मिलने वाली बहुत सी तथाकथित भविष्यवाणियां अब विफल होकर रह गयी हैं । श्री शह च्यु यूंग ने कहा कि उन्हों ने हांगकांग के जिन अधिकारियों व आम वासियों के साथ सम्पर्क किया है , उन में अधिकतर लोग हांगकांग की मौजूदा स्थिति पर संतुष्ट हुए हैं ।

हांगकांग में अमरीकी वाणिज्य संघ के अध्यक्ष श्री जाक मैसानो ने भी हमारे संवाददाता के साथ पिछले दस सालों में अपने वाणिज्य संघ के विकास का बड़ी खुशी से उल्लेख किया । उन्हों ने कहा कि अमरीकी वाणिज्य संघ अब हांगकांग में सब से बड़ा विदेशी वाणिजय संघ है । पिछले 18 सालों में अमरीकी वाणिज्य संघ हर वर्ष में हांगकांग के व्यापार परिवेश का पर्यवेक्षण करता है । गत पांच वर्षों में हुए पर्यवेक्षणों से पता चला है कि हांगकांग का व्यापार परिवेश का आकलन आशाप्रद है । 

उन्हों ने कहा कि हमारे संघ के सदस्य भावी तीन सालों में हांगकांग के विकास पर बहुत आशावान हैं , हांगकांग व मुख्य भूमि के बीच मालों , सेवाओं , परामर्शों , धन राशि और सुयोग्य व्यक्तियों का आदान प्रदान स्वतंत्र रूप से किया जाता है । हांगकांग के लिये चीन के भीतरी क्षेत्र में प्रवेश करने में सुविधाएं उपलब्ध हैं और क्षेत्रीय केंद्र के रूप में हांगकांग की प्रतिस्पर्द्धा शक्ति भी निरंतर बढ़ती गयी है । और तो और चीन की मुख्य भूमि के अधिकाधिक व्यवसाय , खासकर वित्तीय सेवा व पर्यटन व्यवसाय हांगकांग में प्रविष्ट हुए हैं । हम ने देखा है कि हांगकांग में आर्थिक विकास की विशाल उज्जवल संभावनाएं मौजूद हैं ।