आप जानते हैं कि इधर के दिनों में सौ भारतीय युवाओं का एक प्रतिनिधि मंडल दक्षिण पूर्वी चीन के च्यांगसू प्रांत की राजधानी नान चिन शहर की यात्रा पर है । वहां भारतीय युवाओं ने कंफ्युशियस मंदिर, नान चिन वाहन कारखाना और ऑलंपिक खेल समारोह स्टेड्यिम का दौरा किया। अपनी इस नान चिन यात्रा के बारे में भारतीय युवाओं के क्या अनुभव हैं और उन्हें कैसा लगता है । सुनिए युवा प्रतिनिधि मंडल की सदस्या सुश्री मनीशिका के साथ हुई टेलिफॉन पर बातचीत । शायद इस से आप कुछ जानकारी ले सकेंगे ।
|