• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-28 15:41:51    
चीन में वापसी का पहला दशक : हांगकांग हर्षोल्लास में

cri

जल्द ही आने वाले पहली जुलाई को चीन में हांगकांग-वापसी की 10वीं वर्षगांठ है।गत अप्रैल माह से ही हांगकांग के विभिन्न जगतों ने इस की खुशियां मनाने के लिए तरह-तरह के आयोजन शुरू कर दिए हैं। अब ये आयोजन अपने उफान पर हैं।

हांगकांग का सब से बड़े सांस्कृतिक संगठन चीनी संस्कृति संघ ने गत जनवरी से अब तक युवा संस्कृति-कला उत्सव और कला-प्रदर्शन आदि 20 से अधिक गतिविधियां चलाई हैं। हांगकांग के इस संघ के कोई 70 हजार सदस्य हैं,जो पूरे हांगकांग के 200 से ज्यादा सांस्कृतिक संस्थाओं से आए हैं। यह संघ चीनी संस्कृति के प्रचार-प्रसार व विकास और देश के भीतरी इलाके एवं विदेशों के साथ हांगकांग की मैत्रीपूर्ण आवाजाही को बढाने की दिशा में काम कर रहा है। इस संघ के अध्यक्ष श्री काओ चिन-त के अनुसार जैसे-जैसे पहली जुलाई नजदीक आ रही है,इस संघ की खुशियां मनाने की गतिविधियां बढती जाएंगी। आज से जुलाई के अंतिम पखवाड़े तक इस संघ की 30 बड़े पैमाने वाले आयोजन करने की योजना है। इन आयोजनों में ऐसी एक लिपिकला व चित्र-प्रदर्शनी उल्लेखनीय है,जिस में प्रदर्शित होने वाली सभी कृतियां देश के भीतरी इलाके के सर्वोच्च स्तर के लिपिकारों व चित्रकारों की हैं।

इन कृतियों में परंपरागत चीनी संस्कृति की झलक मिलती है।श्री काओं ने कहाः "मुझे विश्वास है कि यह प्रदर्शनी हांगकांग में धूम मचाएगी और हांगकांग वासियों को ताजगी का एहसास देगी। हांगकांगवासी इस में मातृभूमि के कलाकारों और लिपिकारों से परिचित हो सकेंगे। "चीन में हांगकांग की वापसी की 10वीं वर्षगाँठ मनाने के लिए केंद्र सरकार ने खास तौर पर हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र को भीमकाय पांडों का एक जोड़ा उपहार के रूप में दिया है। पांडों का यह जोड़ा गत अप्रैल के अंत में हांगकांग समुद्री पार्क के एक विशेष भवन में रखा गया है। सूत्रों के अनुसार हांगकांग समुद्री पार्क ने इन दो पांडों के लिए लाखों हांगकांग डॉलर की लागत पर एक आलीशान भवन बनवाया है और इंटरनेट पर विशेष वेबसाइट स्थापित की है। इस पार्क के उप महानिदेशक श्री ली शंग-जुंग ने कहा कि भीमकाय पांडों का यह जोड़ा आगामी पहली जुलाई को नागरिकों के समक्ष प्रदर्शित किया जाएगा।

उन का कहना हैः "हम ने यह योजना बनाई है कि जुलाई और अगस्त में जो लोग वर्ष 1997 में जन्मे,वे सब बिना टिकट खरीदे इस पार्क का दौरा कर सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त दो पांडे-ल-ल और ईन-ईन पहली जुलाई को नागरिकों से मिलेंगे। हांगकांगवासियों को उस दिन के आगमन की प्रतीक्षा है। वास्तव में बीते 4,5 महीनों से पांडों के इस जोड़े के प्रति हांगकांगवासियों में जिज्ञासा और रूचि बढती गई है।" अखिल हांगकांग महिला संघ ने गत वर्ष 140 महिला संगठनों को चीन में हांगकांग-वापसी का दशक मनाने संबंधी सामंजस्यपूर्ण परिवार विषयक चुनावी आयोजन के लिए गोलबंद किया। बीते कई महिनों में हांगकांग के 1000 से अधिक परिवारों ने इस आजोयन में भाग लिया। गत मई माह के अंत में चुने गए सामंजस्यपूर्ण परिवार घोषित किए गए। हांगकांग निधिनिर्माण कमेटी की अध्यक्षा सुश्री रिटा.फ़ान ने संबंधित समारोह में इन परिवारों को पुरस्कृत किया और उन के साथ फोटो खिंचवाए। अखिल हांगकांग महिला संघ की उपाध्यक्ष सुश्री एन एल डब्लयू चिआंग ने हमारे संवाददाता से कहा कि चुने गए इन 1000 परिवारों की अपनी-अपनी हृदयस्पर्शी कहानियां हैं,जिन में हांगकांग में सामाजिक व पारिवारिक सामंजस्य की उम्दा स्थिति दिखाई देती है।

उन का कहना हैः "बीते एक दशक में हांगकांग ने एक असाधारण सफर तय किया है। वित्तीय संकट,सार्स और बर्ड फ्लू जैसी आपत्तियों का हांगकांग को सामना करना पड़ा है। एक अवधि में हांगकांग उतार पर रहा और लोगों का मन भारी रहा,यहां तक कि अनेक परिवार आर्थिक तबाही तक पहुंचे। ऐसे हालात में भी हांगकांग में सामाजिक और पारिवारिक सामंजस्य बना रहा है।सो मैं समझती हूं कि चीन में हांगकांग की वापसी का दशक मनाने के एक आयोजन के रूप में 1000 सामंजस्यपूर्ण परिवारों का चयन अत्यंत जरूरी है।" बौद्ध संस्कृति का हांगकांगवासियों के जीवन पर भारी प्रभाव रहा है। हर साल महाबुद्ध शाक्यमुनि के जन्मदिवस पर हांगकांग में भव्य समारोह का आयोजन होता है। कोई एक महीना पहले इस दिवस पर हांगकांग में जो भव्य समारोह आयोजित किया गया,वह लगातार 8 दिनों तक चला। इस बीच बौद्ध धर्म से जुड़ी तरह-तरह की गतिविधियों और बौद्घ संगीत पर आधारित सिम्फनी महफिल का आयोजन किया गया।

हांगकांग के बौद्ध जगत के जाने-माने मठाचार्य श्री च्वे-क्वांग ने कहाः "हांगकांग में सामंजस्य बढाने और देश की गोद में लौटने के बाद के 10 वर्षों में हांगकांगवासियों की खुशियां जाहिर करने के लिए हांगकांग बौद्ध-धर्म संघ और चीनी धार्मिक व सांस्कृतिक आदान-प्रदान संघ ने संयुक्त रूप से हांगकांग का गुणगान करने वाली यह सिम्फनी महफिल आयोजित की है। बौद्ध संगीत में प्रगाढ़ संस्कृति और समृद्ध विषय सम्मिलित हैं। बौद्ध संगीत पर आधारित इस महफिल से दर्शक जरूर हांगकांग की भावना महसूस कर सकते हैं। "

योजनानुसार आगामी दो जुलाई को हांगकांग का मनोरंजन और संस्कृति मामला कार्यालय खुले मैदान पर अब तक का सब से बड़े पैमाने वाले संगीत-समारोह का आयोजन करेगा,जिस का विषय है हांगकांग को गोद में ले पॉप रॉक।इस संगीत समारोह के सलाहकार श्री लिन चैन-मिंग ने कहाः "हांगकांग को चीन की गोद में लौटे 10 साल होने वाले हैं। इस समय हांगकांग में सामाजिक समृद्धि और आर्थिक स्थिरता है। देश में हांगकांग की वापसी की 10वीं वर्षगाँठ मनाने की गतिविधियों में भाग लेना मेरी खुशकिस्मती है। जब मैं ने संबद्ध संगीत समारोह के आयोजन की पेशकश की,तो बहुत से परिचितों और अपरिचितों ने मुझे बड़ा समर्थन दिया। अनेक सुपर स्टार गायकों और गायिकाओं ने भी मुझे सीधे फोन कर संगीत समारोह में भाग लेने की तीव्र इच्छा प्रकट की।" अब तक चीन के भीतरी इलाके की रॉक संगीत मंडली-थांगछाओ,हांगकांग की छाओ-मंग और थाइजी,थाइवान की वांग-फ़ू और जापान की विंडस (W-INDS) जैसी विख्यात संगीत मंडलियों द्वारा संगीत समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने की बात तय हुई है। कुछ दिन पहले हांगकांग की मशहूर मैडम टुस्साउड मोम-मूर्ति भवन में विशेष रूप से चीन के आधुनिक इतिहास में प्रभावशाली विभूतियों की मूर्तियां स्थापित की गईं,जिन में माओ त्से-तुंग और तंग श्याओ-फिन आदि चीनी राजनेताओं और अंतरिक्ष यात्रियों की मूर्तियां भी शामिल हैं।

गत नौ तारीख को हांगकांग की अनुशासन-सेना ने अपने साजोसामान की एक प्रदर्शनी आयोजित की। इस दौरान सैनिकों ने राहत-बचाव और अग्निशमन जैसे कामों में अपने हुनर दिखाए।विक्टोरिया बन्दरगाह पर आग बुझाने का प्रदर्शन करते अग्निशमन का जहाज दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना। सूत्रों के अनुसार हांगकांग सरकार और गैरसरकारी संस्थाओं की अध्यक्षता में इस साल की अप्रेल से दिसम्बर तक कुछ 460 गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।आगामी पहली जुलाई को चीन में हांगकांग की वापसी के दसवें साल के मुख्य समारोह में विशेष रस्म,ध्वजारोहण,प्रदर्शन और आतिशबाजी आदि गतिविधियां चलाई जाएंगी।