चीनी राज्य-परिषद के थाइवान मामलात कार्यालय के प्रेस प्रवक्ता श्री यांग ई ने 27 तारीख को कहा कि 'एक देश दो व्यवस्थाएं'नीति हांगकांग में सफल होने के साथ साथ अधिकाधिक थाइवानी देशबंधु भी इस नीति को समझेंगे व स्वीकार करेंगे , और इस तरह मातृभूमि के शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण को बढ़ावा मिलेगा ।
श्री यांग ई ने पेइचिंग में आयोजित नियमित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि हांगकांग की वापसी के इधर के10 सालों में ,'एक देश दो व्यवस्थाएं','हांगकांग का प्रशासन हांगकांगवासियों द्वारा किये जाने'और उच्च स्तरीय स्वशासन की नीतियों पर डटे रहने के कारण, हांगकांग में समृद्धि व सुस्थिरता की परिस्थति को मजबूत व विकसित करने में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं । हांगकांग मुख्य भूमि और थाइवान के बीच पुल की भूमिका भी निभा रहा है । प्रति वर्ष हांगकांग के जरिये मुख्य भूमि जाने वाले थाइवानी देशबंधुओं की संख्या 30 लाख तक जा पहुंचती है । दोनों तटों के बीच हांगकांग के जरिये वार्षिक व्यापार रकम भी दस अरब अमेरिकी डालर से अधिक तक रहती है ।
|