• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-27 14:31:54    
हांगकांग के अन्तरराष्ट्रीय स्थान को उन्नत किया जाए, हांगकांग की दीर्घकालिन स्थिरता व समृद्धि को बढ़ाया जाए

cri

इस साल की पहली जुलाई चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की स्थापना की 10 वीं वर्षगांठ है। विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के जन्मदिन के साथ हांगकांग स्थित चीनी विदेश मंत्रालय विशेष प्रतिनिधि कार्यालय की स्थापना का भी 10 वां वर्षगांठ दिन है। हांगकांग के स्वदेश को लौटे दस साल पूरे होने की पूर्वबेला में हमारे संवाददाता ने पिछले दस सालों में हांगकांग स्थित विदेश मंत्रालय के विशेष कार्यालय के कार्य में हासिल सफलाताओं को लेकर हांगकांग स्थित चीनी विदेश मंत्रालय के विशेष प्रतिनिधि ल्वी सिन हवा से बातचीत की।

चीन लोक गणराज्य हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के बुनियादी कानून के अनुसार, हांगकांग स्थित चीनी विदेश मंत्रालय के विशेष प्रतिनिधि कार्यालय का मुख्य कार्य विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार को राजनियक सवालों का निपटारा करने में मदद देना है। श्री ल्वी ने पिछले दस सालों में कार्यालय के राजनियक क्षेत्र में प्राप्त उपलब्द्धियों का उच्च मूल्यांकन किया । उन्होने कहा पिछले दस सालों में हमारे कार्यालय ने राजनियक क्षेत्र में एक देश दो व्यवस्था , हांगकांगवासियों दवारा हांगकांग प्रशासन चलाने व उच्च कोटि की स्वायत्तता इन सिद्धांतो को बेहतरीन रूप से अमल में लाया है, पिछले दस सालों की सफलताए उल्लेखनीय है, जिसे उपलब्द्धियों से भरपूर कहा जा सकता है।

श्री ल्वी सिन हवा ने जानकारी देते हुए कहा कि सर्वप्रथम हमारे कार्यालय ने विशेष प्रशासनिक क्षेत्र को अन्तरराष्ट्रीय संगठनो में शामिल होने व अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेने में जो सफलताए हासिल की हैं वे आकर्षणीय है। उन्होने कहा पिछले दस सालों में हमने विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार को 800 से अधिक अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलनों में शरीक होने में मदद दी हैं, हमने विशेष प्रशासनिक क्षेत्र को हांगकांग में 60 से अधिक अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलनों का आयोजन करने में मदद देने के साथ 50 से अधिक अन्तरराष्ट्रीय संगठनों में शामिल होने में भी मदद दी है। 2005 में आयोजित विश्व व्यापार संगठन का छठा मंत्री स्तरीय सम्मेलन एक बहुत ही सफल सम्मेलनों में से एक रहा है।

हांगकांग को बाहरी दुनिया के साथ संपर्क रखने व कान्सलों की सुरक्षा करना हांगकांग स्थित चीनी विदेश मंत्रालय कार्यालय का एक महत्वपूर्ण कार्य है। श्री ल्वी सिन हवा ने कहा कि हांगकांग का बाहरी दुनिया के साथ का संपर्क बहुत ही प्रचुर है। मिसाल के लिए, हांगकांग बन्धु के दुनिया की विभिन्न जगहों की यात्रा करने व व्यापार सौदा करते समय पासपोर्ट, कानून व परिवहन आदि पहलुओं में जो खड़ी समस्याए हैं, वास्तव में सभी कान्सुल्यित सुरक्षा कार्य है। कार्यालय हमेशा से हांगकांगबन्धुओं की समस्याओं पर प्राथमिक गौर करते आए हैं। उन्होने कहा सोलोमन की संकट के दौर में चीनी प्रवसियों को हटाने को लिजीए, हमने सर्वप्रथम हांगकांगबन्धुओं पर विशेष ध्यान दिया, 2004 के हिन्द महा सागर सुनामी संकट का अन्य एक उदाहरण भी लीजिए, घायल हुए हांगकांगबन्धुओं को हमने पूरी कोशिशों से एन वक्त पर तलाश करने के काम में सफलता हासिल की , इस के साथ हमने मीडिया के साथ सहयोग कर बहुत से काम किए, भावी में हम निरंतर उनके न्यायोचित हितों की सुरक्षा करते रहेगें।

उन्होने हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के साथ सहयोग का उच्च मूल्यांकन करते हुए कहा एक देश दो व्यवस्था एक नवीनतम विषय है, राष्ट्र पूर्णता से राजनयिक संबंध के कार्य को संभालता है, बहुत से ऐसे कार्य हैं जो हांगकांग सरकार खुद संभाल सकती है। आखिर कौन से कार्य राष्ट्र संभालेगी, कौन से कार्य हांगकांग सरकार खुद संभाल सकती है , इस समय हम मुख्यता राष्ट्र के हितों और हांगकांग सरकार के हितों के बीच मेल रखकर सोच विचार करते हैं, इस तरह एक दूसरे के बीच संपर्क व बातचीत से हमने अनेक समस्याओं को बहुत अच्छी तरह सुलझाया है।

श्री ल्वी सिन हवा ने कहा कि वर्तमान हांगकांग ने 134 देशों के साथ संबंधित समझौते संपन्न किए हैं और वीजा फ्री की रियायत भी हासिल की हैं, अधिकाधिक देशों ने हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार के पासपोर्ट को मान्यता दी हैं। उन्होने कहा कि हांगकांग एक वित्तीय केन्द्र है, उसका दुनिया के साथ का संपर्क घनिष्ठ है, हमारे कार्यालय का कार्य हांगकांग को वित्तीय, व्यापार, लाजस्टिक व पर्यटन केन्द्र के स्थान को बरकरार रखने में मदद देते हुए हांगकांग की अन्तरराष्ट्रीय स्थान को बराबर उन्नत करना है।

श्री ल्वी ने आगे कहा हांगकांग एक वित्तीय केन्द्र है, उसका दुनिया के साथ संपर्क बहुत गहरा है, हांगकांग का दुनिया के अनेक स्थानों में दसेक आर्थिक-व्यापार कार्यालय भी हैं, उन्होने हमारे दूतावासों के साथ बेहतरीन संपर्क बनाया रखा है। हमने हमेशा हांगकांग की अन्तरराष्ट्रीय स्थान को उन्नत करने की भरसक कोशिशे की हैं और पिछले दस सालों में हासिल सफलताए विश्वाकर्षजनक है, हाल ही में विश्व व्यापार संगठन की नयी महा निदेशक सुश्री मार्गरेट छन की नियुक्ति में निसंदेह राष्ट्र का पूरा समर्थन शामिल हैं।

हांगकांग जल्द ही अपनी दसवीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है, हमे विश्वास है कि हांगकांग स्थित चीनी विदेश मंत्रालय का विशेष प्रतिनिधि कार्यालय, विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार के साथ उभय प्रयासों से हांगकांगबन्धुओं को मातृभूमि चीन के प्रति गौरव और हांगकांग के प्रति अभिमान की भावना को अधिक प्रगाढ़ करेगा