चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 26 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन को हाल में लेबनान में तैनात संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना पर हुए गाड़ी बम हमले पर सदमा लगा और उस ने इस आतंकवादी हिंसक घटना की कड़ी निंदा की।
श्री छिन कांग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें आशा है कि संयुक्त राष्ट्र और लेबनान सरकार यथाशीघ्र इस घटना की जांच पड़ताल कर सकेंगे और कानून के अनुसार हमलावरों को सज़ा देंगे। संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना के व्यक्तियों का सुरक्षा कार्य भी मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चीन लेबनान में शांति व स्थिरता की शीघ्र ही बहाली करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ कोशिश करने को तैयार है।
24 तारीख को लेबनान में तैनात संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना के एक काफिले पर लेबनान में गाड़ी बम से हमला किया गया , जिस से संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना के 5 सैनिक मारे गए, अन्य 3 घायल हुए।
|